भारत में 2019 में लॉन्च होगी यह 5 कारें, जानिये इनके लॉन्च व फीचर्स के बारें में

भारतीय बाजार में इस साल वाहन निर्माता कंपनियों ने बहुत सारे वाहन लॉन्च किये है जिसमें मामूली अपग्रेड से लेकर फेसलिफ्ट वर्जन तथा नए कार शामिल है। इन कारों के लॉन्च किये जाने के बाद भी 2019 में कई कारें लॉन्च होने को बाकी है।

आइये जानते है 2019 में लॉन्च होने वाली इन 5 कारों के बारें में

भारत में 2019 में लॉन्च होने वाली 5 कारें, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई वेन्यू आदि शामिल

टाटा अल्ट्रोज - टाटा अल्ट्रोज को सबसे पहले जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश किया गया था। भारतीय बाजार में इस हैचबैक को इस साल के मध्य में उतारा जा सकता है। टाटा मोटर्स की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है तथा यह मारुति बलेनो, होंडा जैज जैसी कारों को टक्कर देगी।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

भारत में 2019 में लॉन्च होने वाली 5 कारें, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई वेन्यू आदि शामिल

एमजी हेक्टर - एमजी मोटर हैकर को भारत में जून में लॉन्च करने वाला है तथा इसका उत्पादन भी शुरु किया जा चुका है। एमजी हेक्टर को कंपनी iSMART टेक्नोलॉजी के साथ उतारने जा रही है। इसको पेट्रोल तथा डीजल दोनों इंजन के साथ लाया जाएगा तथा यह टाटा हरियर, महिंद्रा XUV500 को कड़ी टक्कर देगा।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

भारत में 2019 में लॉन्च होने वाली 5 कारें, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई वेन्यू आदि शामिल

हुंडई वेन्यू - हुंडई की इस बहुचर्चित कार को हाल ही में पेश किया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 21 मई को लॉन्च किया जाएगा। वेन्यू में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी दिया जाएगा तथा इसे दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन विकल्प के साथ उतारा जाएगा। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV300 से रहेगा।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

भारत में 2019 में लॉन्च होने वाली 5 कारें, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई वेन्यू आदि शामिल

टोयोटा ग्लैंजा - टोयोटा ग्लैंजा मारुति-टोयोटा की साझेदारी से बनने वाली पहली कार होगी। इस प्रीमियम हैचबैक को भारत में जून में लॉन्च किया जाना है। हाल ही कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है जिसमें यह बलेनो की ही तरह लग रही है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

भारत में 2019 में लॉन्च होने वाली 5 कारें, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई वेन्यू आदि शामिल

इसका उत्पादन भी शुरु हो चुका है, इसके प्रोडक्शन वर्जन की तस्वीरें भी सामने आयी है। इसमें सामान्य बदलाव किये गए है जैसे सुजुकी की बैज की जगह टोयोटा का बैज लगाया गया है तथा ट्रिम की जगह पर V अंकित किया गया है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

भारत में 2019 में लॉन्च होने वाली 5 कारें, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई वेन्यू आदि शामिल

जीप कंपास ट्रेलहॉक - कंपनी इस कार को 2019 के मध्य में लॉन्च कर सकती है तथा इसके नए वैरिएंट 'S Buzz' को पेश भी कर सकती है। इसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उतारा जाएगा। इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स व सेलेक्ट टेरेन 4 व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Launches In India For 2019: Here Are The Top-Five Most-Anticipated Cars Launches For This Year. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X