नई बीएमडब्ल्यू X5 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 72.90 लाख रुपयें से शुरु

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने नई X5 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई बीएमडब्ल्यू X5 2019 की कीमत 72.90 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है, यह यह X5 एसयूवी का चौथा जनरेशन मॉडल है।

नई बीएमडब्ल्यू X5 लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट इंजन

नई बीएमडब्ल्यू X5 डीजल व पेट्रोल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है। डीजल इंजन में xDrive30d स्पोर्ट्स व xDrive30d एक्सलाइन वैरिएंट तथा पेट्रोल इंजन टॉप स्पेक xDrive40i M स्पोर्ट वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Variant

Prices*

xDrive30d Sport

Rs 72.90 Lakh

xDrive30d xLine

Rs 82.40 Lakh

xDrive40i M Sport

Rs 82.40 Lakh

नई बीएमडब्ल्यू X5 लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट इंजन

हालांकि पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की डिलीवरी बाद में शुरु की जायेगी। नई बीएमडब्ल्यू X5 को CLAR प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इस प्लेटफार्म पर ही 5 सीरीज, 7 सीरीज तथा X3 मॉडल्स को बनाया गया है। कंपनी ने इसे कई बदलाव के साथ उतारा है।

नई बीएमडब्ल्यू X5 लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट इंजन

नई बीएमडब्ल्यू X5 पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ लंबा, ऊंचा व बड़ा किया गया है। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स व उपकरण जोड़े गए है, जो निश्चित ही ग्राहकों को पुराने मॉडलकी जगह अधिक आकर्षित करेंगे।

नई बीएमडब्ल्यू X5 लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट इंजन

डिजाइन की बात करें तो नई बीएमडब्ल्यू X5 में बड़ा ग्रिल, बेहतर बंपर व इंटीग्रेटेड फॉग लैंप दिए गए है। बीएमडब्ल्यू ने X5 एसयूवी में एलईडी हेडलैंप व एलईडी डीआरल भी दिया है, साथ ही इसमें 3D सिग्नेचर एलईडी टेललाइट्स भी लगाए गए है।

नई बीएमडब्ल्यू X5 लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट इंजन

नई बीएमडब्ल्यू X5 में बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल डिस्प्ले, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ, रियर पैसेंजर के लिए स्क्रीन जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

नई बीएमडब्ल्यू X5 लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट इंजन

कंपनी ने नई बीएमडब्ल्यू X5 में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर इंजन लगाया है जो 261 बीएचपी का पॉवर व 620 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके xDrive40i M स्पोर्ट वैरिएंट में 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 340 बीएचपी का पॉवर व 450 एनएम का टॉर्क देता है।

नई बीएमडब्ल्यू X5 लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट इंजन

इसके दोनों इंजन विकल्प में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इसे पहले के मुकाबले में बहुत बेहतर किया गया है। भारत में नई बीएमडब्ल्यू X5 एसयूवी मर्सिडीज बेंज GLE व ऑडी Q7 जैसी वाहनों को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
All-New BMW X5 Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X