नई (2019) बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.22 करोड़ रुपयें

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में नई जनरेशन 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई 2019 बीएमडब्ल्यू की कीमत 1.22 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरु है। कंपनी ने नई जनरेशन को कई अपडेट के साथ लाया है।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

इसे 1 डीजल, 2 पेट्रोल व 1 पेट्रोल हाइब्रिड के विकल्प के साथ लाया गया है। यह कुल 6 ट्रिम में उपलब्ध है। नई 2019 बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज देश भर के डीलरशिप में शुरू कर दी गयी है। इस नई सेडान की डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जायेगी।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कोडिजाइन सहित कई बदलावों के साथ लाया गया है साथ ही इसमें कई नए उपकरण जोड़े गए है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह सीरीज डोज वर्जन स्टैंडर्ड व्हीलबेस व लॉन्ग व्हीलबेस में उपलब्ध है लेकिन भारतीय बाजार में सिर्फ इसका लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन ही उपलब्ध कराया जाएगा।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

डिजाइन की बात करें तो नई 7 सीरीज में बीएमडब्ल्यू का सिग्नेचर किडनी ग्रिल दिया गया है, यह पिछले जनरेशन मॉडल से 40% बड़ा है। साथ ही इस नई कार में स्लीक मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप लगाया गया है तथा इसमें एलईडी डीआरएल भी जोड़ा गया है।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के बंपर को अपडेट किया है तथा इसमें क्रोम का भी प्रयोग किया गया है, जो कि इसको प्रीमियम लुक प्रदान करता है। साइड हिस्से से देखने पर इस सेडान के निचले हिस्से में दिया क्रोम स्ट्रिप दिखाई पड़ता है।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के पिछले हिस्से में एलईडी टेललाइट दिए गए है तथा इसे एलईडी लाइन व क्रोम स्ट्रिप से जोड़ा गया है। इसके रियर बंपर में सिल्वर रंग का प्रयोग किया गया है जो कि इसे और भी आकर्षक बनाता है।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में कंपनी ब्रांड का लेस्टेट जनरेशन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉइस असिस्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैंड जेस्चर कंट्रोल सहित कई फीचर्स जोड़े गए है।इस नई सेडान में कंपनी ने पिछले पैसेंजर के लिए भी 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है जो कि कार के कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकता है।

Variants Price
730Ld DPE Rs 1.22 crore
730Ld DPE Signature Rs 1.31 crore
730Ld M Sport Rs 1.34 crore
740Li DPE Signature Rs 1.34 crore
745Le xDrive Rs 1.65 crore
M 760Li xDrive Rs 2.42 crore
नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

बीएमडब्ल्यू 740 एलआई में 3.0 लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 276 बीएचपी का पॉवर व 450 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। यह 11.86 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

बीएमडब्ल्यू 745 एलई एक्सड्राइव इसका हाइब्रिड विकल्प है तथा पेट्रोल वैरिएंट के समान ही इंजन लगाया गया है लेकिन यह 290 बीएचपी व 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

नई बीएमडब्ल्यू एम760एलआई में 6.5 लीटर V12 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 609 बीएचपी का पॉवर व 850 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह 7.96 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

वहीं बीएमडब्ल्यू 730 एलडी में 3.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो 260 बीएचपी पॉवर के साथ 620 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। यह 17.66 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इन इंजन में 8 स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया गया है।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज इंडिया लॉन्च प्राइस 1.22 करोड़ रुपयें

ड्राइवस्पार्क के विचार

2019 बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे लग्जरी कारों में से एक है। इस लिस्ट वर्जन को कई ने कई नए फीचर्स के साथ लाया है। नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भारत में मर्सिडीज बेंज एस-क्लास को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New (2019) BMW 7 Series Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X