नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

हुंडई हमेशा से ही अपने वाहनों के डिजाइन में प्रयोग करने के लिए जाना जाता है। कोरियन कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर डिजाइन के साथ हमेशा आकर्षित करती है। इसकी वजह शायद हुंडई के बेहतरीन डिजाइन कला है, जो समय-समय पर हमें कंपनी द्वारा किए गए शानदार वाहनों के लॉन्च में देखने को मिलता है।

नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

हुंडई अन्य कंपनियों की तरह अपने वाहनों में सूक्ष्म बदलाव कर फेस्लिफ्ट वर्जन के नाम से नहीं उतारती है। हुंडई हमेशा से बड़े बदलाव करते आई है। कंपनी अपने वाहनों में नियमित स्टाइंलिंग अपडेट देते रहती है।

नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

अभी हुंडई ने 2017 में लॉन्च की गई हुंडई वरना के डिजाइन में कंपनी बदलाव करने जा रही है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस वाहन को बड़े बदलाव के साथ उतार सकती है। इस खबर से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।

नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

जैसी कि उम्मीद थी, हुंडई सामने की प्रावरणी पर शीट धातु परिवर्तन करने से दूर नहीं होगा। तस्वीरों में देखने पर साफ पता चल रहा है कि हुंडई आगे की शीट मेटल को बदल दिया गया है।

नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

वहीं नई वरना में बड़े और नुकीले ग्रील दिया गया है। साथ ही लंबी हेडलैंप और रेजर शार्प इसको और आकर्षक बनाती है। नई कार की बोल्डनेस मौजूदा मॉडल के अलग और खूबसूरत है।

नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इसके पीछे की ओर संसोधित हेडलाइट को शामिल किया गया है, जो एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है। वहीं बंपर पूरी तरह से नया है और बूट के साथ फेंडर हाउश रिफ्लेक्टर को भी उपलब्ध कराया गया है।

नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगी कि भारतीय ग्राहक नई वरना की डिजाइन को कितना पसंद करते है। हालांकि ये संभव है कि भारत में उतारने वाली फेसलिफ्ट की डिजाइन थोड़ा अलग हो। साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसके इंटीरियर में भी बदलाव करेगी और बेहतर कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट सिस्टम को उपलब्ध करायगी।

नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

भारत में हुंडई वरना फेसलिफ्ट बीएस 6 वर्जन के साथ आएगी। हुंडई वरना 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है। साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.6 लीटर के ले लिए 6 स्पीड एटी शामिल है।

नई हुंडई वरना फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

नई हुंडई वरना पर विचार

वहीं देखा जाए तो सी सेगमेंट की लड़ाई हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सियाज के बीच होती है। नए और व्यापक बदलाव निश्चित तौर पर वरना को अपनी प्रतिद्वंदियों से बढ़त दिलाएगा। साथ ही हम यह उम्मीद करते है कि नई वरना को भारत में 1 अप्रैल 2020 से पहले बिक्री के साथ अगले साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
2020 Hyundai Verna facelift with new Fluidic design. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 19, 2019, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X