लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज को सबसे पहले 2018 पेरिस ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। बता दें कि इस कार को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान पहले भी देखा जा चुका है और अब इससे समझा जा सकता है कि 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज को जल्द हो लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

7थ जनरेशन बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज दुनिया की बेहद ही पॉपुलर कारों में गिनी जाती है। भारत में जिसे लॉन्च किया जाना है, पिछले मॉडल के मुकाबले उसमें कई अपडेट किये गए हैं और साथ ही इसको नए और फ्रेश स्टाइल के साथ लाया जाएगा।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज पुरी तरह से एक नए मॉडल के रूप में भारत आएगी। इसमें कई बदलाव देखनो को मिलेंगे। जैसे की पिछले मॉडल के मुकाबले इसका डाइमेंशन ज्यादा है लेकिन फिर भी पिछले मॉडल के मुकाबले ये 55 किलोग्राम हल्का है। निश्चित ही इससे कार की परफॉरमेंस सुधरेगी।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

बात करें 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज के नए ओवरऑल डाइमेंशन की तो ये 4,709 मिलीमीटर लंबी, 1,827 चौड़ी और 1,442 ऊंची है। वहीं इसका व्हीलबेस पहले के मुकाबले 41 मिलीमीटर ज्यादा है जिससे इसका केबिन स्पेस पहले से थोड़ा बढ़ गया है।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

नई 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज दो डीजल और एक पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें 320d, 320d xDrive और 330i शामिल है। ये तीनों वेरिएंट कुल तीन ट्रिम में उपलब्ध होंगी जिसमें SE स्पोर्ट और M स्पोर्ट शामिल है।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज के डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का फोर-सिलिंडर यूनिट लगा होगा जिसे दो तरह से ट्यून किया गया है। 320d में लगा इंजन 187 बीएचपी और 400 न्यूटन मीटर का पावर आउटपुट देता है वहीं 320d xDrive का इंजन 263 बीएचपी की पावर और 580 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

वहीं 330i में लगा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 255 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इन तीनों ही वेरिएंट में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

बीएमडब्ल्यू ने ये भी कहा है कि आनेवाले समय में 330e हाइब्रिड वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। 330e में भी 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी जोड़ा जाएगा। इलेक्ट्रिक मोटर के लग जाने के बाद इसका पावर आउटपुट 87 बीएचपी से बढ़ जाएगा। वहीं कार को 60 किलोमीटर तक इलेक्ट्रिक मोड में भी दौड़ाया जा सकेगा।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

नई 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज में कई नए फीचर्स भी लगे होंगे। इसमें सेफ्टी और ड्राइवर की सहायता के लिए पेडेस्ट्रियन और कॉलिज़न वार्निंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, स्टॉप/गो असिस्ट, स्टीयरिंग और लेन असिस्ट और साइड कॉलिज़न अलर्ट के साथ और भी कई फीचर्स लगे होंगे।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज के अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और वाइस और जेस्चर कमांड जैसे फीचर्स मिलते हैं। हाल ही में BMW X7 को भारत में टेस्टिंग करते देखा गया है जो कि इसी महिने लॉन्च हो सकती है।

लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखी 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज

बात करें 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज के भारत में प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, ऑडी ए4 और जगुआर XE से होगा। स्पाई तस्वीरें थ्रॉटल ब्लिप्स से ली गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 BMW 3-Series Spied In India Ahead Of Launch — To Rival The Mercedes-Benz C-Class. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 2, 2019, 18:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X