एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 18.99 लाख रुपयें

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टूरिस्मो वेलोसी 800 कंपनी की भारतीय बाजार में पहली एडवेंचर-टुअरर बाइक है, इसे 18.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

एमवी अगस्ता भारत में काइनेटिक मोटरसाइकिल के माध्यम से बेची जाती है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में नए डीलरशिप को लॉन्च करने की भी घोषणा की है जो कि नवी मुंबई में स्थित है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

ग्लोबल स्तर पर यह एडवेंचर-टुअरर बाइक चार वैरिएंट टूरिस्मो वेलोसी 800, टूरिस्मो वेलोसी 800 लूसो, टूरिस्मो वेलोसी 800 लुसो एससीएस तथा टूरिस्मो वेलोसी 800 आरसी एससीएस में उपलब्ध है। इसके अन्य वैरिएंट भारत में आगे लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

डिजाइन की बात करें तो, एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 को शार्प, बोल्ड व अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। इसमें ब्रांड के अन्य मॉडल के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट का प्रयोग किया गया है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

इसमें एफ3 के एलईडी हेडलैंप तथा ब्रूटेल के ट्रिपल एग्जॉस्ट पाइप लगाए गए है। टूरिस्मो वेलोसी 800 में एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर जो कि फेयरिंग व हैंड गार्ड से जोड़े गए है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 में 798cc इन-लाइन 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन का प्रयोग एफ3 में भी किया गया है, यह इंजन 10,150 आरपीएम पर 110 बीएचपी तथा 7100 आरपीएम पर 80 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

एमवी अगस्ता का दावा है कि इस बाइक में कुल टॉर्क 3800 आरपीएम से ही उपलब्ध हो जाएगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है, साथ में क्विक शिफ्टर को स्टैंडर्ड रूप से जोड़ा गया है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 में सस्पेंसन के लिए फ्रंट में मारजोचि फोर्क तथा रियर में सैश मोनोशॉक सेटअप लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm के डुअल डिस्क तथा रियर में 220mm के सिंगल डिस्क ब्रेक लगाये गए है, इसमें डुअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड रूप से जोड़े गए है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

एमवी अगस्ता ने टूरिस्मो वेलोसी 800 में कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग फीचर्स व उपकरण लगाए है। इसमें MVICS इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, फूल मल्टीमैप राइड बाई वायर थ्रोटल, 8 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, हाइड्रॉलिक एक्टिवेटिड स्लीपर क्लच तथा EAS 2.0 इलेक्ट्रॉनिक अप व डाउन गियरबॉक्स शामिल है।

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 लॉन्च इंडिया प्राइस 18.99 लाख रुपयें फीचर्स जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमवी अगस्ता टूरिस्मो वेलोसी 800 कंपनी की भारत में पहली एडवेंचर-टुअरर बाइक है। टूरिस्मो वेलोसी 800 भारतीय बाजार में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950, ट्रायम्फ टाइगर 800 तथा बीएमडब्लयू एफ 850 जीएस को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MV Agusta Turismo Veloce 800 Launched In India: Priced At Rs 18.99 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 29, 2019, 19:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X