एमपीवी वाहनों पर है अक्टूबर में इतना वेटिंग पीरियड, जाने दिवाली से पहले डिलीवरी संभव या नहीं

अगर आप इस त्योहारी सीजन में एमपीवी खरीदने की सोच रहे है लेकिन वेटिंग पीरियड को लेकर दुविधा में है तो हम आपके लिए देश की टॉप एमपीवी की अक्टूबर में वेटिंग पीरियड की जानकारी लेकर आये है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

मारुति अर्टिगा

मारुति अर्टिगा की दिल्ली में वेटिंग पीरियड 6 महीने, नॉएडा में पेट्रोल वर्जन के लिए 8 महीने तो डीजल के लिए 4 महीने, गुरुग्राम में 8 महीने, सूरत व अहमदाबाद में पेट्रोल वैरिएंट के लिए 4-5 महीने तथा गाजियाबाद में भी करीब 6 महीने का वेटिंग पीरियड है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

चंडीगढ़ में पेट्रोल के लिए 6 महीने तो डीजल के लिए 3 महीने, पटना में 4 महीने, इंदौर व कोलकाता में 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अर्टिगा के लिए मुंबई व बैंगलोर में कोई वेटिंग पीरियड नहीं है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

मारुति एक्सएल6

मारुति एक्सएल6 के लिए बैंगलोर में 4 हफ्ते, हैदराबाद व गुरुग्राम में 2 हफ्ते, पुणे में 4 हफ्ते, कोलकाता व थाने में करीब 3 से 4 हफ्ते, सूरत व गाजियाबाद में 6 हफ्ते तथा पटना में 8 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए अक्टूबर में बैंगलोर व मुंबई में पेट्रोल वर्जन के लिए 8 हफ्ते है, मुंबई में डीजल के लिए 15 दिन, हैदराबाद में पेट्रोल के लिए 7 हफ्ते तथा डीजल के लिए करीब 40 हफ्ते, पुणे में पेट्रोल के लिए 8 हफ्ते तथा डीजल के लिए 4 हफ्ते है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

अहमदाबाद व गुरुग्राम में 2 हफ्ते, कोलकाता व थाने में 8 हफ्ते, सूरत व गाजियाबद में पेट्रोल के लिए 12 हफ्ते तथा डीजल के लिए 4 हफ्ते, चंडीगढ़ में 3 हफ्ते, फरीदाबाद में पेट्रोल के लिए 4 हफ्ते तथा नॉएडा में 16 हफ्ते वेटिंग पीरियड है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

महिंद्रा मराजो

महिंद्रा मराजो की मुंबई, चेन्नई व पुणे में 4 हफ्ते तथा हैदराबाद में 3 हफ्ते, गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा व सूरत में 3 हफ्ते, गाजियाबाद में 4 हफ्ते तथा कोलकाता में 8 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

रेनॉल्ट लॉजी

रेनॉल्ट लॉजी की दिल्ली में 2 हफ्ते, बैंगलोर व मुंबई में 1 हफ्ते, हैदराबाद व नॉएडा में 3 हफ्ते, पुणे, अहमदाबाद व सूरत में 2 हफ्ते, गुरुरगाम, जयपुर व थाने में 1 हफ्ते तथा फरीदाबाद में 4 हफ्ते वेटिंग पीरियड है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

इस त्योहारी सीजन में मारुति अर्टिगा की मांग बहुत अधिक है जिस वजह से इसकी वेटिंग पीरियड भी बहुत अधिक है। मारुति एक्सएल6 की मांग भी बहुत अच्छी चल रही है।

एमपीवी वेटिंग पीरियड अक्टूबर: मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराजो तथा रेनॉल्ट लॉजी

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में एमपीवी की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिस वजह से त्योहारी सीजन में इनकी वेटिंग पीरियड भी बहुत अधिक है। आने वाले दिनों में वेटिंग पीरियड में और भी बढ़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Waiting Period On MPVs in October. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 18, 2019, 15:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X