मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख रुपये घटे, जानिए कितनी है नई कीमत

मित्सुबिशी ने 6 साल के लंबे अंतराल के बाद जून 2018 में अपनी कार को भारतीय बाजार में उतारा था। इस एसयूवी आउटलैंडर कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। मित्सुबिशी आउटलैंडर की शुरुआती कीमत 32 लाख रुपये रखी गई थी। अब कंपनी ने इस कार की कीमत को 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दिया है।

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख घटे, जानिए कितनी हुई कीमत

पूरी तरह से तैयार और खासतौर पर पेट्रोल इंजन से लैस मित्सुबिशी आउटलैंडर एसयूवी की कीमत में अब 5 लाख रुपये की भारी कटौती की गई है। कार की कीमत में ये डीलर लेवल नहीं, बल्कि कंपनी की तरफ से की गई है।

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख घटे, जानिए कितनी हुई कीमत

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर इसके पुराने मॉडल से ज्यादा बेहतर है, जो कि भारतीय बाजार में साल 2013 में उतारा गया था। इस एसयूवी को एक नया मेकओवर दिया गया है। यह कार प्रीमियम डिजाइन के साथ 7-सीटर एसयूवी कार जैसे स्कोडा कोडिएक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फौक्सवेगन टिगुआन जैसी कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख घटे, जानिए कितनी हुई कीमत

मित्सुबिशी आउटलैंडर सात रंग विकल्प में मौजूद है, जिनमें ब्लैक पर्ल, कॉस्मिक ब्लू, ओरिएंट रेड, व्हाइट सॉलिड, व्हाइट पर्ल और टाइटेनियम ग्रे शामिल हैं। इसके एक्सटीरियर में बड़े क्रोम ग्रिल्स के साथ क्रोम एक्सेंट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और 16 इंच के प्रीमियम मल्टी स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। यह एसयूवी अपने पहले वेरिएंट से ज्यादा लंबी और चौड़ी भी है।

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख घटे, जानिए कितनी हुई कीमत

आउटलैंडर में 7 सीट लेआउट के साथ प्रीमियम इंटीरियर को पेश किया गया है। इसके इंटीरियर में काले और बेज रंग का समावेश मिलता है, इसके साथ ही लेदर की सीटें, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ भी मिलती है। इसके अंदर 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 710-वॉट रॉकफोर्ड फोसगेट ऑडियो सिस्टम के साथ 4 स्पीकर लगाए गए हैं।

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख घटे, जानिए कितनी हुई कीमत

इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस एंट्री, ऑटो हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेन्सिंग वाइपर और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कुल 7 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और हिल स्टार्ट असिस्टेंट शामिल है।

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख घटे, जानिए कितनी हुई कीमत

मित्सुबिशी आउटलैंडर में 2.4 लीटर एमआईवीईसी पेट्रोल इंजन लगा है, जो इसे 165 बीएचपी की पावर और 222 एनएम का टार्क देता है। इस कार में 6 स्पीड सीवीटी के साथ मल्टी सलेक्ट 4 डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इस कार का इंजन इसे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सिर्फ 11.1-सेकेंड में ही पहुंचा देता है।

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख घटे, जानिए कितनी हुई कीमत

मित्सुबिशी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 250-300 युनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। इसी के साथ ही कंपनी हाइब्रिड मॉडल आउटलैंडर पीएचईवी भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के दाम 5 लाख घटे, जानिए कितनी हुई कीमत

ड्राइवस्पार्क के विचार

मित्सुबिशी की एसयूवी कारों को भारत में काफी लोग पसंद करते हैं। हालांकि लंबे समय से भारतीय बाजार में मित्सुबिशी ने अपनी दमदार और असरदार छाप नहीं छोड़ी है। कंपनी द्वारा मित्सुबिशी आउटलैंडर की कीमत में इतनी भारी कमी करना ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना हो सकता है। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस एसयूवी कार की कीमत में इतनी भारी कटौती से इसकी बिक्री पर क्या असर पड़ता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mitsubishi offers rs 5 lakh price cut on current generation Outlander SUV Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 17, 2019, 18:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X