एमजी मोटर अगले दो साल में लॉन्च करेगा चार नई एसयूवी, इलेक्ट्रिक वाहन भी है शामिल

एमजी मोटर भारतीय बाजार में धीरे धीरे अपनी पकड़ बना चाहता है। कंपनी ने हाल ही में एमजी हेक्टर को लॉन्च किया है तथा इसकी कीमत 12.18 से 16.88 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

एमजी मोटर अब भारत में दो सालों में चार नई एसयूवी लॉन्च करने वाला है। कंपनी भारत के कीमत आधारित बाजार को जान चुकी है और इसलिए कंपनी ने अपने पहले एसयूवी की कीमत इतनी कम रखी है। हेक्टर एसयूवी ने अब तक 10 हजार बुकिंग प्राप्त कर लिए है।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

कंपनी ने भारत में 120 डीलरशिप खोल लिए है तथा आने वाले महीनों में इसे और भी बढ़ाया जाएगा। एमजी मोटर हेक्टर के बाद एक इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS उतारने वाली है। eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को साल के अंत तक भारत में पेश किया जा सकता है।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

एमजी eZS को अंतर्राष्ट्रीय पर पेश किया तथा इसे चीन के बाजार में बेचा जाता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 110kW का मोटर लगाया गया है जो 150 बीएचपी का पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस मोटर का प्रयोग भारतीय वर्जन में भी किया जा सकता है।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी 3.1 सेकंड में 0-50 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा सिंगल चार्ज में 335 किमी तक का सफर तय कर लेती है। भारत में इसका उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें इसमें पहले यूनिट को बनाते हुए दिखाया गया है।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

टोयोटा यारिस — होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

एमजी एमजी मोटर eZS के बाद हेक्टर का 7 सीटर वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कई इसे जनवरी में भारत में लाया जा सकता है। एमजी हेक्टर का 7 सीटर वर्जन देश में टाटा की नई एसयूवी कैसिनी को टक्कर देने वाली है जिसे साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

एमजी मोटर की इस तीसरी एसयूवी के इंजन व डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, इसमें सिर्फ तीसरी पंक्ति की सीट जोड़े जाएंगे इसलिए इसे हेक्टर का 7 सीटर वर्जन कहा गया है। अतिरिक्त सीटों की वजह से इसका बूट स्पेस जरूर कम हो जाएगा।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

एमजी मोटर चौथे वाहन के रूप में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की यह नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत हेक्टर से कम हो सकती है तथा हुंडई क्रेटा को टक्कर दे सकती है। यह देश की सबसे लोकप्रिय सेगमेंट है और एमजी इस सेगमेंट में जरूर वाहन उतारना चाहेगी।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

हालांकि एमजी मोटर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च को भारतीय ग्राहकों की प्रतिक्रया के अनुसार रद्द भी कर सकती है, इसलिए अभी इस बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता है। वर्तमान में कंपनी भारत में अपना आधार मजबूत करना चाहती है।

एमजी मोटर चार नई एसयूवी इलेक्ट्रिक हेक्टर 7 सीटर

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी मोटर भारत में 10 साल की योजना लेकर आयी है जिसे तीन फेस में बांटा गया है। कंपनी अपने पहले फेस में डीलरशिप को बढ़ाने, सर्विस बेहतर करने व ग्राहक बनाने में ध्यान देना चाहती है। अगर कंपनी अपनी आफ्टर सेल्स सर्विस व पहुंच को बेहतर रखें तो भारत में सफल हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor will launch 3 new SUV in india. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 29, 2019, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X