एमजी हेक्टर एसयूवी को 15 मई को किया जाएगा पेश, उत्पादन गुजरात में हुआ शुरू

एमजी मोटर्स ने देश की पहली इंटरनेट कार के परदोक्षान वर्जन को देश बाहर में टेस्ट करने के बाद इसका कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसका उत्पादन कंपनी की गुजरात में स्थित प्लांट में किया जा रहा है।

एमजी हेक्टर एसयूवी का उत्पादन गुजरात में शुरू हुआ

एमजी मोटर्स ने टेस्ट के बाद हेक्टर एसयूवी में भारतीय सड़को तथा ग्राहकों के मुताबिक 300 से अधिक बदलाव किये है। कंपनी विश्व स्तर पर इसे 15 मई को पेश करेगी तथा जून में इसकी प्री बुकिंग शुरु हो जायेगी।

एमजी हेक्टर एसयूवी का उत्पादन गुजरात में शुरू हुआ

कंपनी ने भारत के 50 शहरों में 65 डीलरशिप स्टोर तय कर लिए है तथा जल्द ही एमजी हेक्टर को पहुँचाया जाएगा। इस एसयूवी को अप्रैल माह में पेश किया गया था तथा कंपनी ने इसके देश की पहली इंटरनेट कार होने का दावा किया था।

एमजी हेक्टर एसयूवी का उत्पादन गुजरात में शुरू हुआ

एमजी मोटर्स हेक्टर को दो इंजन विकल्प के साथ उतार सकती है। जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो करीब 143 बीएचपी का पावॅर प्रदान करता है। दूसरा इंजन 2.0 लीटर डीजल इंजन हो सकता है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

एमजी हेक्टर एसयूवी का उत्पादन गुजरात में शुरू हुआ

इस अवसर पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसीडेंट राजीव चाबा ने कहा कि "हम भारत में बनी, फीचर्स से भरपूर इंटरनेट कार बनाकर बहुत गर्व महसूस कर रहे है। भारतीय ग्राहकों और सड़कों को ध्यान में रखकर हेक्टर तैयार की जा रही है।"

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

एमजी हेक्टर एसयूवी का उत्पादन गुजरात में शुरू हुआ

एमजी हेक्टर एसयूवी में iSMART टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है तथा इसमें OTA जैसी तकनीकों के कारण ग्राहक हमेशा कनेक्टेड रह सकते है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक इससे पहले भारत के किसी भी कार में नहीं किया गया है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

एमजी हेक्टर एसयूवी का उत्पादन गुजरात में शुरू हुआ

iSMART Next Gen तकनीक के उपयोग के लिए हेक्टर में 10.4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसे वॉइस कमांड से भी कंट्रोल किया जा सकता है। ड्राइवर की सुविधा के लिए इस डिस्प्ले को वर्टिकल रखा गया है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

एमजी हेक्टर को 5 सीट के साथ बाजार में उतारा जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होने वाला है। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है की इसे पेश किये जाने के दिन इसकी कीमत सामने लायी जाए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor India Commences Commercial Production Of Hector From Gujrat. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X