एमजी मोटर ने रखा प्रतिमाह 3 हजार हेक्टर एसयूवी बेचने का लक्ष्य, टाटा हैरियर भी छूट जायेगी पीछे

एमजी मोटर्स भारतीय कार बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी भारत में अपनी पहली कार के रूप में हेक्टर एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। इसे कई नए फीचर्स के साथ इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी के साथ लाया जा रहा है।

एमजी हेक्टर सेल्स टारगेट जून लॉन्च 2019

कंपनी ने भारत के हिसाब से एमजी हेक्टर एसयूवी में कई नए उपकरण लगाए है, जो कि वर्तमान में भरतीय बाजार में मौजूद एसयूवी सेगमेंट के वाहनों में देखने को नहीं मिलते है। कंपनी इसकी बुकिंग जून में शुरू करेगी तथा माह अंत तक डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी।

एमजी हेक्टर सेल्स टारगेट जून लॉन्च 2019

एमजी मोटर्स हेक्टर एसयूवी को दो इंजन विकल्प के साथ लाने जा रहा है, जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जायेगा लेकिन डीजल इंजन में सिर्फ 6 स्पीड मैन्युअल दिया जाएगा।

एमजी हेक्टर सेल्स टारगेट जून लॉन्च 2019

एमजी हेक्टर मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किमी/लीटर, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 13.94 किमी/लीटर व डीजल इंजन में मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.41 लीटर का माइलेज प्रदान करेगा।

एमजी हेक्टर सेल्स टारगेट जून लॉन्च 2019

एमजी हेक्टर एसयूवी को पेश किये जाने के बाद ही लोगों में इसकी चर्चा बढ़ गयी है तथा कंपनी भी इस चीज को भांपने लगी है। भारत में लॉन्च किये जाने के बाद यह एसयूवी टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV500 व जीप कम्पास जैसी वाहनों को टक्कर देगी।

एमजी हेक्टर सेल्स टारगेट जून लॉन्च 2019

वर्तमान में टाटा हैरियर इस सेगमेंट में बिक्री के मामलें में आगे है लेकिन एमजी मोटर्स का लक्ष्य इस वाहन को भी पीछे छोड़ना है। कंपनी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 2019 के अंत तक कंपनी 18000 हेक्टर एसयूवी बेचने का लक्ष्य रखी है।

एमजी हेक्टर सेल्स टारगेट जून लॉन्च 2019

हैरियर को जून में लॉन्च किया जायेगा, जिस हिसाब से सिर्फ 6 महीने ही साल के बचते है यानि कंपनी प्रतिमाह करीब 3000 यूनिट का लक्ष्य लेकर चल रही है। जो कि एक नई कंपनी व नई कार के हिसाब बहुत ही अधिक जान पड़ता है।

एमजी हेक्टर सेल्स टारगेट जून लॉन्च 2019

हालांकि कंपनी ने इस लक्ष्य को पाने के लिए पहले 120 रिटेल आउटलेट से अपनी कार्य शुरू करेगी तथा सितंबर तक कुल 250 आउटलेट तक पहुंचना चाहती है। कंपनी ने एमजी हेक्टर के उत्पादन के लिए 2200 करोड़ रुपयें की लागत का प्लांट भी खोला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Aims To Sell 3,000 Hector SUV Every Month In India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 18, 2019, 13:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X