एमजी हेक्टर का वेटिंग पीरियड 4 महीने, बुकिंग 12,000 यूनिट के पार

एमजी हेक्टर को भारत में 12.18 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। यह एसयूवी देश की पहली इंटरनेट कार है तथा इसे कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है और इस वजह से इसकी खूब मांग देखी जा रही है।

एमजी हेक्टर वेटिंग पीरियड बुकिंग

एमजी हेक्टर भारतीय ग्राहकों को खूब लुभा रही है, इस सेगमेंट में यह सबसे अधिक फीचर्स वाली एसयूवी है। इसके साथ साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत प्रतिस्पर्धी वाहनों के मुकाबले बेहद वाजिब रखी है, इसकी अधिकतम कीमत 18.88 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

एमजी हेक्टर वेटिंग पीरियड बुकिंग

कंपनी भारतीय बाजार में कीमत के महत्व को लेकर बेहद सजग नजर आयी है और इस कीमत में अपनी पहली वाहन को भारत में उतारा गया है। सूत्रों के अनुसार एमजी हेक्टर की बुकिंग 12,000 यूनिट के पार हो गयी तथा अब कीमत के खुलासे के बाद यह और बढ़ सकती है।

एमजी हेक्टर वेटिंग पीरियड बुकिंग

एमजी मोटर्स ने भारत में ग्राहकों को हेक्टर एसयूवी को खरीदने के लिए 5 साल अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी, 5 साल का रोड साइड असिस्टेंस व पहले 5 सर्विस में कोई लेबर चार्ज नहीं लेने का ऑफर दे रही है। माना जा रहा है कि यह कंपनी के आधार को भारत में मजबूत करेंगे।

एमजी हेक्टर वेटिंग पीरियड बुकिंग

इस एसयूवी की बढ़ती बिक्री के साथ ही इसकी वेटिंग पीरियड बढ़ती जा रही है। सूत्रों के अनुसार एमजी हेक्टर में अब करीब 4 महीने का वेटिंग पीरियड हो गया है, इतना अधिक समय के लिए इंतजार करना ग्राहकों को निराश कर सकता है।

एमजी हेक्टर वेटिंग पीरियड बुकिंग

टोयोटा यारिस — होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

हालांकि एमजी हेक्टर की इतनी बुकिंग कंपनी के लिए आश्चर्यजनक बात है। इसे पेश किये जाने के समय कंपनी ने कहा था कि वह भारत में प्रतिमाह 3000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। लेकिन बुकिंग के आकड़े उनकी उम्मीदों से कहीं अधिक है।

एमजी हेक्टर वेटिंग पीरियड बुकिंग

एमजी हेक्टर की वेटिंग पीरियड को कम करने तथा कम समय में डिलीवरी करने के लिए कंपनी को अपने प्रोडक्शन प्लान में कुछ बदलाव करने होंगे। कंपनी अधिक यूनिट के उत्पादन कर ही इस लक्ष्य को पूरा कर सकती है वरना बुकिंग घट सकती है।

एमजी हेक्टर वेटिंग पीरियड बुकिंग

एमजी हेक्टर एसयूवी में आईस्मार्ट तकनीक सहित 50 से अधिक फीचर्स दिए है तथा एक 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। इसके अलावा ढेर सारे फीचर्स व तकनीक का प्रयोग किया गया है।

एमजी हेक्टर वेटिंग पीरियड बुकिंग

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी हेक्टर भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जा रही है तथा कीमत के सामने के बाद इसकी बुकिंग में और इजाफा हो सकता है। लेकिन कंपनी को भारत में अपनी साख बनाये रखने के वाहन की डिलीवरी जल्द से जल्द करनी होगी तथा आफ्टर सेल्स सर्विस भी बेहतर रखनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector 20 Week Waiting period. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 1, 2019, 10:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X