टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखी एमजी हेक्टर

एमजी मोटर्स भारत में अपनी पहली एसयूवी 'हेक्टर' की लॉन्च की तैयारियों में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने एलान किया था कि इसे MG Hector के नाम से बेचा जाएगा।

एमजी मोटर्स भारत में अपनी पहली एसयूवी 'हेक्टर' की लॉन्च की तैयारियों में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने एलान किया था कि इसे MG Hector के नाम से बेचा जाएगा। अब कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है और ऐसे ही एक टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गिया है जिससे पता चलता है कि साइज के मामले में ये कापी बड़ी होने वाली है। इसकी साइज हुंडई टस्कन से बड़ी और लगभग होंडा सीआर-वी के जितनी ही है।

टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखी एमजी हेक्टर

बता दें कि, एमजी मोटर्स की ये शानदार एसयूवी हेक्टर ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बेची जा रही है और ये एसयूवी अपने सेग्मेंट में खासी लोकप्रिय भी रही है। इंडोनेशियन मार्केट में इस एसयूवी को वुलिंग अल्माज और चीनी बाजार में बाउजूद 530 के नाम से बेचा जाता है। भारतीय हेक्टर में काफी कुछ इन दोनों एसयूवी से मिलता जुलता ही होगा लेकिन कंपनी इस एसयूवी को खास तौर पर भारतीय सड़कों और वातावरण के अनुसार तैयार कर बाजार में पेश करेगी। ये एक 5 सीटर एसयूवी है।

टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखी एमजी हेक्टर

ऑटोकार इंडिया द्वारा शेयर किये गए स्पाई तस्वीरों में कार पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढ़ंकी हुई है लेकिन फिर भी इसके कई डिटेल्स को आसानी से देखा जा सकता है। स्पाई तस्वीरों में कार के पीछे हुंडई टस्कन और होंडा सीआर-वी खड़ी दिख रही है जिसके कारण इनकी तुलना आसानी से की जा सकती है।

टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखी एमजी हेक्टर

एमजी हेक्टर के फ्रंट में हनिकॉन्ब ग्रिल, 'MG' का बैज, डुअल एलईडी हेडलैंप सेटअप और बड़ा बंपर दिया गया है। ये भी लगभग कुछ-कुछ होंडा सीआर-वी की तरह ही दिखती है। लेकिन होंडा सीआर-वी में 18 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं और एमजी हेक्टर में 17-इंच के अलॉय लगाए गए हैं।

टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखी एमजी हेक्टर

तस्वीरों में इसके इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा नहीं होता है लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जो कि एप्पल कार प्ले, एंड्रॉएड ऑटो और मिरर लिंक से कनेक्ट किया जा सकता है। इस एसयूवी में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, पैनारोमिक सनरूफ, लैदर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को इसमें शामिल किया जा सकता है।

टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखी एमजी हेक्टर

एमजी मोटर्स इस एसयूवी को BS-VI इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। इस एसयूवी को दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा ​जायेगा। जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर का डीजल इंजन शामिल है। हालांकि अभी इस बारे में सटीक जानकारी दे पाना थोड़ा मुश्किल है कि आखिर दोनों इंजन का आउटपुट कितना होगा। लेकिन एैसी उम्मीद की जा रही है कि इसका पेट्रोल वैरिएंट कार को 160 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। वहीं इसका डीजल इंजन 170 बीएचपी की पावर और 340 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।

टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखी एमजी हेक्टर

इस एसयूवी में कंपनी ने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है। जिसे फ्रंट व्हील से ड्राइव किया जायेगा। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 20 से 22 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है। इस एसयूवी का निर्माण कंपनी के हलोल, गुजरात स्थित संयंत्र में किया जायेगा। ये एसयूवी भारतीय बाजार में जीप कंपास, हुंडई टक्सन और टाटा की आने वाली एसयूवी हैरियर को कड़ी टक्कर देगी।

एमजी मोटर्स ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी है। एमजी मोटर्स अपनी पैरेंट कंपनी शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉप्रोरेशन (SAIC) के साथ मिलकर इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करेगी। अनुमान है कि हेक्टर को साल के मध्य में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी निकट भविष्य में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बेहतर करने के लिए कई अन्य वाहनों को भी यहां पर पेश करेगी। इस योजना के तहत कंपनी आगामी 2020 तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिकल वाहनों को भी बाजार में उतारेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector Is A Lot Bigger Than The Hyundai Tucson — Check Out The Latest Spy Pic. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X