एमजी हेक्टर 7 सीटर बीएस-6 टेस्टिंग के दौरान आयी नजर, जल्द होनी है लॉन्च

एमजी मोटर जल्द ही हेक्टर का 7 सीटर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में एमजी हेक्टर 7 सीटर बीएस-6 को भारत में टेस्टिंग करते करते देखा गया है।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

एमजी हेक्टर 7 सीटर को कंपनी इसके सामान्य मॉडल के मुकाबले कई बदलावों के साथ ला रही है जिसमें सबसे बड़ा बदलाव इसका इंजन होगा, इसे शुरू से ही बीएस-6 उत्सर्जन मानक के अनुसार तैयार करके लाया जाएगा।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

एमजी हेक्टर के 7 सीटर वर्जन को कंपनी के गुजरात के वडोदरा फैक्ट्री के पास में देखा गया है, इसके एक्सीटिरयर डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसके पिछले बम्पर को नया डिजाइन दिया गया है।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

यह इसलिये क्योकि इसके तीसरे पंक्ति की सीट भी जोड़ी गयी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके आगे हिस्से में भी थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते है।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

सामने आयी तस्वीरों से पता चलता है कि एमजी हेक्टर 7 सीटर में फॉक्स डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया गया है, जो कि वर्तमान मॉडल से थोड़ा साधारण है। इसके साथ ही इस नई एसयूवी में नए एलईडी डीआरएल लगाए गए है।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

हेक्टर बीएस-6 के दूसरे पंक्ति की हेडरेस्ट को भी नया डिजाइन दिया गया है, जिससे यह बात सुनिश्चित होती है कि इसमें कैप्टेन सीटें दी जाएंगी। इसके अलावा बदलावों को लेकर और कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

इंजन की बात करें एमजी हेक्टर 7 सीटर में 2.0 लीटर मल्टी जेट डीजल इंजन लगाया जाएगा, यह इंजन 168 बीएचपी का पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

इसके साथ ही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया जाएगा, यह इंजन 141बीएचपी का पॉवर व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह दोनों ही इंजन शुरू से ही बीएस-6 अनुसरित होंगे।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

कंपनी वर्तमान में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाना है।

एमजी हेक्टर बीएस-6: 7 सीटर टेस्टिंग लॉन्च जल्द

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी मोटर अब अन्य कंपनियों की तरह ही अपने नए कार को बीएस-6 इंजन के साथ लाने वाली है। कंपनी जल्द ही मौजूदा मॉडल हेक्टर को भी बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट कर सकती है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector Seven-Seater BS6 Model Spotted Testing Ahead Of India Launch. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 30, 2019, 12:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X