एमजी हेक्टर अक्टूबर बिक्री में सेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

एमजी हेक्टर के लिए अक्टूबर महीना भी अच्छा रहा है। एमजी हेक्टर ने अक्टूबर में बिक्री के नए रिकॉर्ड बना लिए है, इसके साथ ही अपने सेगमेंट में फिर से सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गयी है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

एमजी हेक्टर पिछले कुछ महीनों से अपने सेगमेंट में पहले स्थान पर है, जो कि अक्टूबर में भी जारी है। हेक्टर ने अपने मुख्य प्रतिस्पर्धियों जैसे टाटा हैरियर, जीप कम्पास, महिंद्रा एक्सयूवी500 जैसे वाहनों को पीछे छोड़ दिया है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

एमजी हेक्टर भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में 50 प्रतिशत की भागीदार हो गयी है, अन्य वाहन मिलकर 50 प्रतिशत के भागीदार है। एमजी मोटर ने सिर्फ कुछ महीनों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

एमजी हेक्टर की अक्टूबर में 3536 यूनिट बेचीं गयी है जिसमें से धनतेरस के दिन ही सिर्फ 700 यूनिट डिलीवर किये गए थे। कंपनी की बिक्री में सिंतबर के मुकाबले बड़ा उछाल आया है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

हेक्टर के बाद इस सेगमेंट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी500 बना हुआ है, अक्टूबर में इस एसयूवी की 1378 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है जिसका लाभ अक्टूबर में मिला है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

एसयूवी सेगमेंट में अक्टूबर में बिक्री के मामलें में टाटा हैरियर तीसरे स्थान पर है, अक्टूबर में इसकी 1258 यूनिट बेचीं गयी है। सिंतबर के मुकाबले इसकी बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की गयी है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

जीप कम्पास भारत में बिक्री में कमी से जूझ रही है, अक्टूबर माह में इसकी सिर्फ 854 यूनिट बेचीं गयी है। त्योहारी सीजन होने के बावजूद भी यह एसयूवी 1000 यूनिट का आकड़ा पार नहीं कर पाया है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

एमजी हेक्टर ने चार महीने में 9670 यूनिट की बिक्री कर ली है तथा लगातार बाजार में अपने हिस्सेदरी को बढ़ा रही है। कंपनी भी देश की दस सबसे अधिक बिक्री करने वाली कंपनियों में शामिल हो गयी है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

एसयूवी सेगमेंट में पिछले कुछ महीनों में कई नए खिलाड़ी शामिल है जिस वजह से पुराने मॉडलों की पूछ कम हो गयी है। ग्राहक नए फीचर्स व उपकरण तथा अधिक सुरक्षित वाहनों को तरजीह दे रहे है।

एसयूवी सेल्स अक्टूबर: एमजी हेक्टर असेगमेंट में पहले नंबर पर, टाटा हैरियर, महिंद्रा एसयूवी500 को दिया मात

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी हेक्टर की बिक्री प्रति महीने बढ़ रही है। कम्पनीको पर्याप्त आर्डर प्राप्त हो चुके है तथा उत्पादन भी बढ़ा दी गयी है, ऐसे में अगले महीने बिक्री में और अधिक बढ़त की उम्मीद की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector beats Tata Harrier, Jeep Compass, Mahindra XUV500 in October Sales. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 7, 2019, 11:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X