एमजी हेक्टर की कीमत हो सकती है टाटा हैरियर से कम, 27 जून को होगी लॉन्च

एमजी मोटर्स भारत की पहली इंटरनेट कार उतारने जा रहा है। हाल ही में इसे पेश किया गया था जहां इसके सभी फीचर्स, इंजन आदि का खुलासा किया गया था। अब इसे जल्द ही लॉन्च किया है।

एमजी हेक्टर प्राइस कम लॉन्च 27 जून

एमजी हेक्टर को भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाना है। इसकी बुकिंग भी देश भर के डीलरशिप स्टोर में शुरू कर दी गयी है तथा सिर्फ 50 हजार के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। अभी तक इसकी कीमत के बारें में खुलासा नहीं किया गया है।

एमजी हेक्टर प्राइस कम लॉन्च 27 जून

भारतीय बाजार में सफल होने के लिए इस एसयूवी की कीमत बहुत मायने रखती है तथा यह बहुत जरूरी है कि इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारी जाए ताकि यह मुख्य प्रतिस्पर्धी वाहन जैसे टाटा हैरियर, जीप कम्पास को टक्कर दे सके।

एमजी हेक्टर प्राइस कम लॉन्च 27 जून

फीचर्स के मामलें में एमजी हेक्टर आगे तो है ही लेकिन कीमत के मामलें में इसका क्या स्थान रहता है, इसकी सफलता उसी पर निर्भर करती है। सूत्रों के अनुसार एमजी हेक्टर की कीमत टाटा हैरियर से कम रख जा सकती है जिसका खुलासा लॉन्च के समय होना है।

एमजी हेक्टर प्राइस कम लॉन्च 27 जून

वर्तमान में टाटा हैरियर की कीमत 13 लाख रुपयें से लेकर 16.67 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है। एमजी हेक्टर को चार वैरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट व शार्प में उतारा जाना है तथा कहा जा रहा है कि इसके बेस वैरिएंट की कीमत प्रतिस्पर्धी वाहन के बेस वैरिएंट से कम होगी।

एमजी हेक्टर प्राइस कम लॉन्च 27 जून

एमजी हेक्टर के पेट्रोल बेस वैरिएंट की कीमत 11.9 लाख रुपयें तथा डीजल बेस वैरिएंट की कीमत 12.9 लाख रुपयें से रखी जा सकती है। हालांकि इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत टाटा हैरियर के टॉप एंड वैरिएंट से अधिक हो सकती है क्योंकि हेक्टर में कई बेहतर फीचर्स दिए गए है।

एमजी हेक्टर प्राइस कम लॉन्च 27 जून

एमजी हेक्टर में पैनारोमिक सनरूफ, आई स्मार्ट कनेक्टेड तकनीक, ऑटोमेटिक डुअल क्लच ट्रांसमिशन, दमदार डीजल इंजन सहित कई फीचर्स दिए आगये है जो इसे टाटा हैरियर से बेहतर बनाते है, इसलिए इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।

एमजी हेक्टर प्राइस कम लॉन्च 27 जून

सूत्रों के अनुसार एमजी हेक्टर के पेट्रोल हाइब्रिड वैरिएंट की मांग अधिक देखि जा रही है तथा उसके बाद डीजल वैरिएंट की बुकिंग हो रही है। शहरी ग्राहकों के लिए पेट्रोल हाइब्रिड एक उपयुक्त विकल्प है, इसे शहर में आसानी से चलाया जा सकता है।

एमजी हेक्टर प्राइस कम लॉन्च 27 जून

एमजी हेक्टर का 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 143 PS व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 173PS का पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व DCT तथा डीजल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector price may be lower than Tata Harrier at launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X