एमजी हेक्टर की नवंबर में बिकी 3239 यूनिट, बिक्री में आयी कमी

एमजी मोटर ने नवंबर में बिक्री के आकड़े जारी कर दिए है। एमजी हेक्टर की नवंबर 2019 में 3239 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले महीने की बिक्री के मुकाबले थोड़ी कमी आयी है।

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

एमजी हेक्टर की अक्टूबर में 3536 यूनिट बेचे गए थे, लेकिन इस महीने उत्पादन बढ़ने के बावजूद बिक्री में कमी दर्ज की गयी है। जबकि कंपनी को हेक्टर 40,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुके है।

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

एमजी मोटर की दूसरे फेज की बुकिंग भी भी जारी है लेकिन इसके बावजूद कंपनी डिलीवरी करने में तेजी नहीं दिखा रही है। दूसरे फेज की बुकिंग कराने वालों को अगले साल से डिलीवरी मिलने वाली है।

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

एमजी मोटर ने हेक्टर के उत्पादन को और बढ़ाने के लिए दूसरा शिफ्ट अक्टूबर महीने से शुरू कर दिया है, अब कंपनी प्रति महीने 3000 हेक्टर का उत्पादन कर रही है।

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

कंपनी को एमजी हेक्टर की लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, वर्तमान में यह एसयूवी अपने सेगमेंट में बिक्री में सबसे आगे चल रही है तथा टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 तथा जीप कम्पास को लगातार पीछे छोड़ रही है।

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

वर्तमान में कंपनी अब देश भर में अपने नए डीलरशिप खोलने पर ध्यान दे रही है। अब तक एमजी मोटर के भारत में 150 डीलरशिप खोले जा चुके है, जिसे मार्च 2020 तक 250 तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

एमजी मोटर भारत में हेक्टर के बाद जल्द ही इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने वाली है। कंपनी ईजेड इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में 5 दिसंबर को पेश करने जा रही है तथा इसकी बिक्री जनवरी से शुरू हो सकती है।

Most Read: एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक का पहला वीडियो टीजर जारी, वेबसाइट में हुआ शामिलMost Read: एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक का पहला वीडियो टीजर जारी, वेबसाइट में हुआ शामिल

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

एमजी मोटर, हेक्टर की सफलता के बाद भारत में जल्द ही इस एसयूवी का 7 सीटर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में हेक्टर 7 सीटर वर्जन को टेस्टिंग करते देखा गया है।

Most Read: एमजी हेक्टर 7 सीटर बीएस-6 टेस्टिंग के दौरान आयी नजर, जल्द होनी है लॉन्चMost Read: एमजी हेक्टर 7 सीटर बीएस-6 टेस्टिंग के दौरान आयी नजर, जल्द होनी है लॉन्च

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

एमजी हेक्टर की बिक्री की बात करें तो अच्छी बुकिंग मिलने के बाद अब कंपनी अपने सर्विस व आफ्टर सेल्स पर अधिक ध्यान दे रही है। उत्पादन बढ़ने के बाद डिलीवरी में कमी आना आश्चर्य की बात है।

Most Read: इस स्पोर्ट कार पर पुलिस ने लगाया दस लाख का जुर्माना, बिना नंबर प्लेट के चल रही थी कारMost Read: इस स्पोर्ट कार पर पुलिस ने लगाया दस लाख का जुर्माना, बिना नंबर प्लेट के चल रही थी कार

एमजी हेक्टर सेल्स: नवंबर 3239 यूनिट की बिक्री

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी हेक्टर की बिक्री प्रतिमाह अच्छी चल रही थी, लेकिन कंपनी नवंबर महीने में डिलीवरी के आकड़े को बढ़ाने में असफल रही है। अब उत्पादन बढाए जाने के बाद एमजी हेक्टर की डिलीवरी में बढ़त दर्ज की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor India retails 3239 units of HECTOR in November 2019. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 2, 2019, 11:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X