एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर, होगी देश की पहली इंटरनेट कार, जानिये खूबियां

एमजी मोटर ने भारत में अपनी कार हेक्टर आधिकारिक रूप से आज दिल्ली में पेश की है। कंपनी इस कार को देश की सबसे पहली इंटरनेट कार होने का दावा कर रही है। हेक्टर को बाजार में जून 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर, होगी देश की पहली इंटरनेट कार, जानिये खूबियां

एमजी मोटर ने हेक्टर में iSMART Next Gen तकनीक का उपयोग किया है। कंपनी के अनुसार भारत में किसी भी कार में अब तक इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। साथ ही कहा जा रहा कि इस कार में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जिनका उपयोग पहली बार इंटरनेट एनेबल्ड कारों में किया जा रहा है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर, होगी देश की पहली इंटरनेट कार, जानिये खूबियां

iSMART Next Gen तकनीक के उपयोग के लिए हेक्टर में 10.4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन दिया जाएगा, जिसे टच तथा वॉइस कमांड दोनों से चलाया जा सकता है। इस डिस्प्ले को वर्टिकल रखा गया ताकि कार चलने वाला बिना किसी परेशानी के एक टच या वॉइस कमांड से पूरे सिस्टम को कंट्रोल कर सके।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर, होगी देश की पहली इंटरनेट कार, जानिये खूबियां

एमजी हेक्टर की iSMART Next Gen की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए कार में एयरटेल का सिम कार्ड लगा हुआ आएगा जो कि इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 6 से जोड़े रखेगा ताकि 5G की सुविधाएं प्रदान कर सके। कंपनी ने हेक्टर में ओवर द एयर तकनीक भी दी है जिसके सहारे सॉफ्टवेयर को तुरंत अपडेट किया जा सकता है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर, होगी देश की पहली इंटरनेट कार, जानिये खूबियां

एमजी मोटर्स ने हेक्टर में जो सबसे खास फीचर दिया है वह वॉइस असिस्ट सिस्टम इसे खासतौर पर भारतीय भाषाओं के लिए नुआन्स द्वारा बनाया गया है। यह 'हैलो एमजी' से एक्टिवेट होता है फिर इसका उपयोग एसी कंट्रोल करने, विंडोस व सनरूफ को खोलने व बंद करने, नेविगेशन जैसे 100 कमांड के लिए किया जा सकता है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर, होगी देश की पहली इंटरनेट कार, जानिये खूबियां

एमजी हेक्टर के iSMART Next Gen को iSMART मोबाइल एप्प से भी कंट्रोल किया जा सकता है। एप्प को जब भी आप खोलेंगे तो यह आपको कार की लोकेशन से लेकर टायर प्रेशर तक सारी जानकारी उपलब्ध करा देगा। इसकी मदद से आप दरवाजों को लॉक व अनलॉक व इग्निशन भी ऑन कर सकते है।

Most Read: पढ़िए नये लॉन्च हुई कारों के बारे में

एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर, होगी देश की पहली इंटरनेट कार, जानिये खूबियां

कंपनी ने इस कार में iCall सुविधा दी है जिसकी मदद से आप एक ही टच से सर्विस सेंटर से बात कर सकते है। जिसे पल्स हब नाम दिया गया है। अगर किसी भी इमरजेंसी स्तिथि में हेक्टर का एयरबैग खुलता है तो पल्स हब को ऑटोमेटिक मैसेज पहुँच जाएगा।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर, होगी देश की पहली इंटरनेट कार, जानिये खूबियां

इस कार के साथ एमजी मोटर्स भारत में कारों के बाजार में पहली इंटरनेट कार लाने जा रही है। कंपनी ने तकनीकी सुविधाओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट, अडोब, कॉग्निजेंट जैसी दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से हाथ मिलाया है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह देखना जरूर दिलचस्प रहेगा कि एमजी हेक्टर को ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़ी यह रोचक खबरें

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG motor unveils india's first internet car Hector. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 2, 2019, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X