एमजी हेक्टर इन वजहों से है टाटा हैरियर से बेहतर, जानिए खास बातें

एमजी मोटर्स की नई एसयूवी हेक्टर भारत में लॉन्च किये जाने के बाद टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV500 तथा जीप कम्पास जैसी वाहनों को टक्कर देने वाली है। नई एमजी हेक्टर को भारत में जून के मध्य में लॉन्च किया जाना है।

आइये जानते है कि क्यों यह एसयूवी इस सेगमेंट की टॉप वाहन टाटा हैरियर से बेहतर है

एमजी हेक्टर बनाम टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर फीचर्स

1. बेहतर और एडवांस फीचर्स - एमजी हेक्टर अपनी नई एसयूवी को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ लाने जा रहा है। इसके साथ ही यह देश की पहली इंटरनेट कार बन जायेगी। इसमें AI असिस्टेंस, 360 डिग्री कैमरा, पैनारोमिक सनरूफ तथा बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

एमजी हेक्टर बनाम टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर फीचर्स

2. अधिक स्पेस - टाटा हैरियर के मुकाबले एमजी हेक्टर में अधिक स्पेस देखने को मिलता है। यह अपने प्रतिस्पर्धी से बड़ी वाहन है। इसकी लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1835mm तथा ऊंचाई 1760mm है। यह हेक्टर से 57 mm लंबा व 54mm ऊंचा है तथा इसका 9mm लंबा व्हीलबेस बड़ा केबिन प्रदान करता है।

एमजी हेक्टर बनाम टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर फीचर्स

3. अधिक शक्तिशाली डीजल इंजन - एमजी हेक्टर तथा टाटा हैरियर दोनों में ही फिएट का 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है। लेकिन हेक्टर का इंजन 30 पीएस पॉवर अधिक प्रदान करता है।

एमजी हेक्टर बनाम टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर फीचर्स

4. बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम - एमजी मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी में 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है तथा इसे टच व वौइस् कमांड दोनों से कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी मदद से करके सभी फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

एमजी हेक्टर बनाम टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर फीचर्स

5. एडवांस हाइब्रिड पेट्रोल इंजन - टाटा हैरियर में हाइब्रिड इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है लेकिन एमजी हेक्टर में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 48 V हाइब्रिड सिस्टम का प्रयोग किया गया है तथा यह 143 बीएचपी का पॉवर व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

एमजी हेक्टर बनाम टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर फीचर्स

एमजी हेक्टर को चार वैरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प में लाया जाएगा, जिसमें स्टाइल बेस वैरिएंट व शार्प टॉप वैरिएंट है। इसमें iSMART कनेक्टेड कार तकनीक सहित 50 से अधिक फीचर्स दिए गए है। जो कि इसके प्रतिस्पर्धी टाटा हैरियर में देखने को नहीं मिलते है।

एमजी हेक्टर बनाम टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर फीचर्स

कंपनी ने इसको एक दमदार लुक दिया है, साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए सभी अनिवार्य फीचर्स भी लगाए गए है। हालांकि इसकी कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कीमत इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी रखी गयी तो यह देश की सबसे बेहतरीन एसयूवी बन सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector Five Advantages Over Tata Harrier. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X