एमजी हेक्टर की एक्सेसरीज की प्राइस का हुआ खुलासा, देखिये पूरी लिस्ट

एमजी मोटर ने भारत में कुछ समय पहले एमजी हेक्टर को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब एमजी हेक्टर की एक्सेसरीज की कीमत का खुलासा कर दिया है, इसमें एक्सीटिरयर से लेकर इंटीरियर के लिए चीजें लायी गयी है।

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

कंपनी ने वर्तमान में इसकी बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर रखी है लेकिन इससे पहले एमजी हेक्टर को कुल 28,000 से अधिक आर्डर प्राप्त हुए थे। इसकी लोकप्रियता का कारण इसके ढेर सारे नए फीचर्स को माना जा रहा है।

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

एमजी हेक्टर के बेस मॉडल में भी ढेर सारे फीचर्स दिए गए है तथा इसके इंटीरियर व एक्सटीरियर को प्रीमियम रखा गया है। लेकि कंपनी इसे और बेहतर बनाने के लिए एक्सेसरीज उपलब्ध करा रही है। आइये जानते है इसके एक्सेसरीज व उसकी कीमतों के बारें में:

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

एक्सटीरियर एक्सेसरीज:

• क्रोम टेलगेट गार्निश - 802 रुपयें

• क्रोम टेललाइट गार्निश - 1405 रुपयें

• क्रोम ORVM गार्निश - 734 रुपयें

• क्रोम डोर हैंडल गार्निश - 1778 रुपयें

• क्रोम विंडो फ्रेम किट गार्निश - 2058 रुपयें

• क्रोम व्हील आर्क गार्निश - 2618 रुपयें

• क्रोम ग्रिल सराउंड - 857 रुपयें

• क्रोम विंड रिफ्लेक्टर - 2286 रुपयें

• कार कवर - 1911 रुपयें

• सन शेड - 2761 रुपयें

• बंपर प्रोटेक्टर - 900-1087 रुपयें

• डोर प्रोटेक्टर - 1771 रुपयें

• हुड स्कूप - 4238 रुपयें

• साइड स्कूप - 3437 रुपयें

• बॉडी ग्राफिक्स - 3646-3745 रुपयें

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

इंटीरियर एक्सेसरीज:

• फ्लोर मैट - 2446-3438 रुपयें

• बूट मैट - 1721-2680 रुपयें

• 3डी मैट - 4458 रुपयें

• एंटी-स्लिप मैट - 193 रुपयें

• नॉन-इलुमिनटेड स्किड प्लेट - 1401 रुपयें

• सीट कवर (स्मार्ट व शार्प वैरिएंट में उपलब्ध नहीं) - 8523 रुपयें

• स्टीयरिंग व्हील कवर - 497 रुपयें

• कुशन सीट - 2288 रुपयें

• परफ्यूम - 87-338 रुपयें

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

• पेट प्रोटेक्शन कवर सीटों के लिए - 528 रुपयें

• ट्रंक ऑर्गेनाइजर - 1480 रुपयें

• कार इन्वर्टर - 2563 रुपयें

• कार रेफ्रिजरेटर - 22,634 रुपयें

• कार मोबाइल चार्जर - 666 रुपयें

• कार वैक्यूम क्लीनर - 2038 रुपयें

• मोबाइल होल्डर - 711 रुपयें

• लैपटॉप ट्रे - 6733 रुपयें

• टैबलेट होल्डर - 2674 रुपयें

• कार कोट हैंगर - 2939 रुपयें

• ट्रैश बिन - 582 रुपयें

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

अन्य एक्सेसरीज:

• जम्प स्टार्ट केबल - 2062 रुपयें

• टायर इन्फ्लेटर - 3074 रुपयें

• एयर वाल्व कैप - 142 रुपयें

• रूफ कॅरियर (शार्प ट्रिम में उपलब्ध नहीं) - 10,820-10,946 रुपयें

• साइड स्टेप बोर्ड - 14,383 रुपयें

• गियर लॉक (ऑटोमेटिक वैरिएंट में उपलब्ध नहीं) - 1425 रुपयें

• ऑल-इन-वन एमर्जेन्सी किट - 5018 रुपयें

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

कंपनी ने एमजी हेक्टर को इन एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध कराया है। जिसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार एसयूवी को और भी बेहतर बनाने के लिए खरीद सकते है।

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

एमजी हेक्टर को कंपनी ने पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया है, इसके साथ ही 48V माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया गया है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

एमजी हेक्टर एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी हेक्टर का इंटीरियर बहुत ही स्पेस वाला है जिस वजह से इसमें कई एक्सेसरीज का प्रयोग किया जा सकता है। इसके एक्सटीरियर को और भी सुरक्षित बनाने के लिए भी इन एक्सेसरीज का उपयोग किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector accessory price list revealed. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 26, 2019, 12:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X