एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हेक्टर के बाद होगी लॉन्च

एमजी मोटर को भारत में इस महीने लॉन्च किया जाना है तथा इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। कंपनी इस एसयूवी के बाद भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी को उतारने जा रही है तथा नई एसयूवी खास रहने वाली है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग लॉन्च जानकारी

एमजी मोटर भारत के इलेक्ट्रिक बाजार में उतरने की योजना बना रहा है और इसके लिए कंपनी एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने दूसरे वाहन के रूप में लॉन्च करने वाली है। यह पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक वाहन होगी।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग लॉन्च जानकारी

हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके डिजाइन सहित कई जानकारियां सामने आयी है। एमजी eZS कंपनी की ZS एसयूवी पर आधारित है, यह एसयूवी दुनिया भर में बेचीं जाती है। यह एसयूवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग लॉन्च जानकारी

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को सबसे पहले 2018 गवांझहु मोटर शो में पेश किया गया था। भारत में इसे 2019 के अंत या 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है फिलहाल इसे चीन में बेचा जा रहा है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग लॉन्च जानकारी

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी के डिजाइन ZS से मिलता जुलता रखा गया है तथा अधिक बदलाव नहीं किये गए है। इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील लगाए गए है तथा सामने हिस्से में बड़ा ग्रिल लगाया गया है तथा उस पर एमजी का बैज दिया गया है तथा उसके पीछे इसका चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग लॉन्च जानकारी

कंपनी इस एसयूवी में हेक्टर जैसे फीचर्स ला सकती है। एमजी eZS इलेक्ट्रिक में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम सनरूफ सहित आईस्मार्ट फीचर दिया जा सकता है। ताकि यह एसयूवी भी कंपनी की इंटरनेट कनेक्टेड कारों की लिस्ट में ही रहे।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग लॉन्च जानकारी

हाल ही में इसका एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को सफेद रंग में रखा गया है। इस वीडियो में इस एसयूएवी के पहले यूनिट को बनते हुए दिखाया गया है जिसे पता चलता है कि भारत में इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग लॉन्च जानकारी

हालांकि एमजी eZS इलेक्ट्रिक के इंजन के बारें में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन चीन में इसे 150 बीएचपी क्षमता वाले मोटर के साथ बेचा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय वर्जन में भी इसी मोटर को सामान्य बदलावों के साथ पेश किया जाएगा।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग लॉन्च जानकारी

भारतीय बाजार में एमजी मोटर के साथ साथ यह दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी होने वाली है। इसको लाये जाने से पहले हुंडईपहली इलेक्ट्रिक कार कोना को लॉन्च कर सकती है तथा एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुख्य प्रतिस्पर्धी वाहन होगा।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG eZS electric SUV Spied Testing. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 18, 2019, 10:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X