एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, होगी आधुनिक फीचर्स से भरपूर

एमजी मोटर ने हाल ही में अपनी पहली कार हेक्टर एसयूवी को पेश किया था। एमजी हेक्टर को भारत में इस महीने लॉन्च किया जाएगा तथा इसकी डिलीवरी भी महीने के अंत तक शुरू कर दी जायेगी।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी उत्पादन शुरू वीडियो

एमजी मोटर लेकिन यही थमने वाला नहीं है। कंपनी भारत में लंबे समय तक टिक कर रहना चाहती है और इसलिए कंपनी 10 साल की योजना लेकर भारत में आई है। इसे तीन चरणों में बांटा गया है जिसे फेस 1, 2 व 3 नाम दिया गया है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी उत्पादन शुरू वीडियो

एमजी हेक्टर के बाद ब्रांड की तरफ से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार उतारे जाने वाली है। इसे एमजी eZS नाम दिया गया है, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है तथा इसका वीडियो भी जारी किया है जिसमें इसके पहले यूनिट को बनते हुए दिखाया गया है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी उत्पादन शुरू वीडियो

एमजी eZS को दिसंबर 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी एक एसयूवी वाहन होगी कहा इसमें हेक्टर की तरह ही फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें iSMART फीचर भी शामिल है। हालांकि वीडियो के दौरान दिखाया गया इंफोटेनमेंट सिस्टम थोड़ा छोटा दिखाई दे रहा है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी उत्पादन शुरू वीडियो

एमजी eZS एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन होगी, यह एमजी ZS वाहन पर आधारित है जिसे 2018 गवांझहु मोटर शो में पेश किया गया था। वर्तमान में इसे चीन के बाजार में बेचा जा रहा है। इसका डिजाइन भी ZS से मिलता जुलता है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी उत्पादन शुरू वीडियो

नए वीडियो में कंपनी ने इसे वाइट रंग में दिखाया है, इसके आलावा एमजी eZS ब्लू रंग में भी उपलब्ध कराया गया है। सामने के हिस्से में बड़ा ग्रिल दिया गया है तथा eZS का बैज लगाया गया है और ग्रिल के पीछे चार्जिंग पॉइंट को रखा गया है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी उत्पादन शुरू वीडियो

चीन के बाजार में एमजी eZS को 150 बीएचपी पॉवर आउटपुट क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ बेचा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय वर्जन में भी इसी मोटर का उपयोग किया जाएगा।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी उत्पादन शुरू वीडियो

एमजी मोटर का दावा है कि यह मोटर 3.1 सेकंड में 0-50 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा सिंगल चार्ज में 335 किमी तक का सफर तय कर लेती है। जो कि इलेक्ट्रिक कार के लिए पर्याप्त है।

एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी उत्पादन शुरू वीडियो

एमजी हेक्टर अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी वाहनों में से एक है तथा उसमें 50 से अधिक फीचर्स दिए गए है। ऐसे में कंपनी से यही उम्मीद की है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी ढेर सारे आधुनिक फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।

एमजी मोटर भारत में एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए अपने पहले दोनों वाहन एसयूवी के रूप में ही लेकर आ रही है। इससे कंपनी निश्चित करना चाहती कि शुरूआती दौर में ही इसके उत्पादों सफल हो तथा भारत में अपनीं जगह बना पाएं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG eZS Production Begins In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 6, 2019, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X