मर्सिडीज C43 AMG कूप भारत में हुई लॉन्च

मर्सिडीज ने C43 AMG कूप भारत में आज लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 75 लाख रुपयें (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।

मर्सिडीज ने भारत में C43 AMG कूप लॉन्च की

मर्सिडीज C43 AMG कूप में 3.0 लीटर हल्का टविन-टर्बोचार्जड V6 इंजन दिया गया है जो 385 बीएचपी का पॉवर प्रदान आकृति है जो पुराने मॉडल से 23 बीएचपी ज्यादा है तथा यह इंजन 520 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। मर्सिडीज C43 AMG कूप में 9 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स प्रयोग किया गया है तथा इसमें 4MATIC आल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।

मर्सिडीज ने भारत में C43 AMG कूप लॉन्च की

मर्सिडीज C43 AMG में टविन लुवर के साथ AMG रेडिएटर ग्रिल दिया गया है जो मैट इरीडियम सिल्वर के साथ मिलता है। बंपर में दोनों तरफ C शेप बनाता हुआ काफी चौड़ा एयर डैम दिया गया है तथा इसमें मल्टीबीम हेडलैंप लगाये गए है तथा टेल लैंप को नया डिज़ाइन दिया गया है। साथ ही इसमें 19 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है।

मर्सिडीज ने भारत में C43 AMG कूप लॉन्च की

मर्सिडीज C43 AMG में हेड्सअप डिस्प्ले दिया गया है साथ ही इसमें एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का सेंटर माउंटेड इंफोटेंमेंट डिस्प्ले भी लगाया गया है व तीन डिस्प्ले तरीको क्लासिक, स्पोर्ट, सुपरस्पोर्ट के साथ 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें टच कंट्रोल बटन दिए गए है।

मर्सिडीज ने भारत में C43 AMG कूप लॉन्च की

मर्सिडीज C43 AMG कूप का इंटीरियर भी इसकी स्पोर्टी लुक को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है तथा इसकी सीटें लेदर या माइक्रोफाइबर से बनी चादर लगाए जाने की उम्मीद है तथा सीटों का रंग काला रखा गया है व उसकी स्टिचिंग को भी कॉन्ट्रास्ट को ध्यान में रखकर किया गया है। सीटों को छोटा बनाया गया है।

मर्सिडीज ने भारत में C43 AMG कूप लॉन्च की

मर्सिडीज C43 AMG कूप 0 से 100 किमी/घंटा की गति 4.7 सेकण्ड में प्राप्त कर लेती है तथा इलेक्ट्रानिकली इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा सीमित रखी गयी है। मर्सिडीज C43 AMG में तीन मोड कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+ के साथ राइड कंट्रोल सिस्टम दिया गया है व पांच डाइनमिक ड्राइव मोड कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, स्लिपरी व इंडिविजुअल दिए गए है।

मर्सिडीज ने भारत में C43 AMG कूप लॉन्च की

मर्सिडीज C43 AMG कूप लॉन्च पर ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में मर्सिडीज C43 AMG कूप का मुकाबला ऑडी RS5 तथा बीएमडब्लू M2 कॉम्पिटिशन से रहेगा। इसकी बिक्री भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में की जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes C43 AMG launched in india. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X