भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

वैसे भारतीयों को ये मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास काफी नया-नया लगेगा क्योंकि यहां ऐसे लग्जरी एमपीवी की लोगों को आदत नहीं है। लेकिन विदेशी मार्केट में ये काफी पॉपुलर या लोकप्रिय है।

मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास भारत लॉन्च: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी नई वी-क्लास वैन लॉन्च कर दी है। भारत में मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास की कीमत 68.4 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी गई है। मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास के लॉन्च के साथ ये जर्मन ब्रांड भारत में एक नया लग्जरी 'मल्टी-पर्पज़ व्हीकल सेगमेंट (MPV)' विकसीत करने की योजना में है।

भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

वैसे भारतीयों को ये मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास काफी नया-नया लगेगा क्योंकि यहां ऐसे लग्जरी एमपीवी की लोगों को आदत नहीं है। लेकिन विदेशी मार्केट में ये काफी पॉपुलर या लोकप्रिय है विशेषकर यूरोपिय मार्केट में। इस समय मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास दुनिया में लगभग 90 देशों में बेची जा रही है।

भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

बता दें कि भारत में पहली बार वर्ष 2014 में मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास को उतारा गया था उसके बाद से इसे कई बार अपडेट भी किया गया है लेकिन अब तक ये इतनी पॉपुलर नहीं हुई है। मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास एक एमपीवी है और इसे कई तरह के इस्तेमाल में लाया जा सकता है जैसे कि चाहे इसे आप व्यापार में इस्तेमाल करें या फिर ट्रांसपोर्ट या फिर पर्सनल प्राइवेट कार के रूप में, ये लग्जरी एमपीवी हर जगह फिट बैठती है।

भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास को लेकर भारत में कई तरह की अफवाहें उड़ती रही हैं। वैसे इस समय भारत में मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास को सीधे तौप टक्कर देने के लिए कोई कार नहीं है। क्योंकि भारत में ये इकलौती लग्जरी एमपीवी है। हालाकि यदि टोयोटा अपनी अल्फार्ड को भारत में पेश करता है तो वो इसे टक्कर देने का दम जरूर रखती है।

भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास के पहले भी कंपनी भारत में इस तरह के प्रयोग कर चुकी है। इसके पहले मर्सिडीज-बेंज द्वारा MB100, MB140 और R-Class भी बेची जाती है रही है जो कि इसी तरह की कार है। हालाकि कम मांग के कारण बहुत जल्द ही इनका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब कंपनी को मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास से काफी उम्मीदें हैं।

भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

विदेशों में बिक रही मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास में कई तरह के इंजन का विकल्प मिलता है। लेकिन भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास में मौजूदा BS-VI आधारित 2.0-लीटर के डीजल इंजन का ही विकल्प मिलता है जो कि 160 बीएचपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

भारत में लॉन्च की गई मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास में दो तरह की सीटींग अरेंजमेंट दी गई हैं जिसमें एक 6 सीटर और एक 7-सीटर का विकल्प मिलता है। बात करें फीचर्स की तो इसमें फुल-एलईडी हेडलैंप, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 15-स्पीकर बर्मिस्टर ऑडियो सिस्टम (वैकल्पिक), एम्बियंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर जैसे कई जबरजस्त इक्विपमेंट लगे हैं।

भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास में पैसेंजर और ड्राइविंग की सुविधा का भी पुरी ख्याल रखा गया है। इसमें 6 एयरबैग, प्री-सेफ, एटेंशन असिस्ट, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, 360-डीगरी कैमरा जैसे अनेक फीचर्स मिलते हैं।

भारत में लॉन्च हुई लग्ज़री मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास — जानें कीमत

मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास कुल 4 मेटैलिक पेंट कलर के ऑप्शन में आएगी जिसमें सिल्वर, ब्लू, ब्लैक और वाइट शामिल है। जैसा की हमने बताया की मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास का भारत में कोई सीधा मुकाबला नहीं है। लेकिन लो बजट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराज़ो काफी पॉपुलर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz V-Class Launched In India At Rs 68.4 Lakh — The Grand Merc Van That India Deserved. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 24, 2019, 13:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X