मर्सिडीज बेंज जी 350डी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1.5 करोड़ रुपयें

मर्सिडीज बेंज ने भारत में जी-वैगन को लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज बेंज जी 350डी को भारतीय बाजार में 1.5 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

वर्तमान में कंपनी परफॉर्मेंस आधारित मर्सिडीज एएमजी जी 63 को 2.19 करोड़ (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेचती है। हालांकि इस नई मॉडल की कीमत एएमजी वर्जन से कम है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

नई मर्सिडीज बेंज जी-वैगन या जी 350डी में 3.0 लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 282 बीएचपी का पॉवर व 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस इंजन का प्रयोग एस-क्लास 350डी में किया गया है। यह इंजन बीएस-6 मानक अनुसरित है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

इस इंजन में 9 जी-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है, जो कि चरों पहियों पर पॉवर भेजता है। मर्सिडीज बेंज का दावा है कि जी 350डी सिर्फ 7.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है तथा 199 किमी/घंटा की अधिकतम गति छू सकती है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

जी-वैगन का पॉवर बहुत ही प्रभावी है जो कि ऑफ रोड इलाकों में इसे चलाने के लिए पूरी तरह सक्षम बनाता है। मर्सिडीज बेंज जी 350डी में 241 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस व 700 एमएम के गहरे पानी में चलने की क्षमता दी गयी है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

डिजाइन की बात करें तो मर्सिडीज बेंज जी 350डी को वैसा ही बॉक्स जैसे आकार में रखा गया है तथा जी-वैगन के लुक में ही बनाया गया है। इसमें अपराइट एंगल, सामने में बड़ा पैन-अमेरिका ग्रिल, गोलाकार हेडलैंप यूनिट तथा 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील शामिल है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

जी-वैगन में कई शानदार फीचर्स व उपकरण लगाए गए है। मर्सिडीज बेंज जी 350डी में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों के लिए 12.3 इंच स्क्रीन, लेदर सीट, सामने की सीट पॉवर वाली, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल शामिल है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

इसके साथ ही इस नए मॉडल में 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील सहित कई फीचर्स दिए गए है। जो इसे थोड़ा और आरामदायक बनाते है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

सुरक्षा के लिहाज से मर्सिडीज बेंज जी 350डी में आठ एयरबैग, ईबीडी के साथ एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी तथा हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है।

मर्सिडीज बेंज जी 350डी लॉन्च प्राइस 1.5 करोड़ रुपयें कीमत फीचर्स इंजन

ड्राइवस्पार्क के विचार

मर्सिडीज बेंज जी 350डी कप भारत में सीबीयू (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में लाया जाएगा। मर्सिडीज बेंज जी 350डी भारतीय बाजार में रेंज रोवर स्पोर्ट तथा टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी200 को टक्कर देगी।

Hindi
English summary
Mercedes-Benz G 350d Launched In India: Priced At Rs 1.5 Crore. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 16, 2019, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X