मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी, जाने क्या है खास

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी को भारत में अक्टूबर माह के मध्य में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने सिर्फ तीन हफ्तों में मर्सिडीज बेंज जी 350 डी की सभी यूनिट भारत में बेचने में कामयाब हो गयी है।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी को 16 अक्टूबर को 1.5 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया था। कंपनी ने इस नई ऑफ रोड वाहन को अपने जी लाइन में जोड़ाहै तथा यह इसकी नई एंट्री लेवल वैरिएंट बन गयी है।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

कंपनी भारतीय बाजार में इसका परफॉर्मेंस आधारित टॉप मॉडल एएमजी जी 63 भी उपलब्ध कराया है जिसकी कीमत 2.19 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) है। लेकिन इसका बेस मॉडल नए ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया था।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

मर्सिडीज बेंज ने जी वैगन को बीएस-6 डीजल इंजन के साथ लाया था जिस वजह से भी ग्राहकों के बीच यह हाथोंहाथ बिकी है। कंपनी ने इस लिमिटेड मॉडल के सिर्फ लिमिटेड यूनिट ही उपलब्ध कराये थे।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी की बिक्री आकड़ों का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इसके आकड़े सामने आ सकते है। त्योहारी सीजन की वजह से भी इसकी बिक्री बहुत जल्दी हुई है।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी में 3.0 लीटर छह सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 282 बीएचपी का पॉवर व 600 एनएम का टॉर्क देती है। इसमें 9 जी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

यह इंजन इस ऑफ रोड कार को 199 किमी/लीटर की अधिकतम गति में चला सकती है। इसके साथ ही यह मर्सिडीज बेंज जी 350 डी को सिर्फ 7.4 सेकंड में 100 किमी/घंटा की गति पर पहुंच सकती है।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी को कई फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है। इसमें 20इंच के अलॉय व्हील लगाये गए है, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 241 मिमी है। यह 700 मिमी तक पानी में चलने में सक्षम है।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

कंपनी ने इस ऑफ रोड एसयूवी में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। मर्सिडीज बहुत ही कम समय में इसको बेचने में कामयाब रही है और इसके पीछे इसे सही समय में उतारा जाना भी शामिल है।

मर्सिडीज बेंज जी 350 डी सेल्स बुकिंग सिर्फ तीन हफ्ते में पूरी बिकी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मर्सिडीज इस एसयूवी को बहुत ही कम समय में बेच दिया है। त्योहारी सीजन में कई लग्जरी कंपनियों ने अच्छी बिक्री है, जिससे माना जा रहा है कि बाजार में पहले से रौनक आयी है। बीएस-6 डीजल इंजन इसकी बिक्री का मुख्य कारण है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz G 350 d Sold Out Within Three Weeks Of Launch In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 8, 2019, 15:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X