जल्‍द लांच होगी मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है।

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज भी भारतीय बाजार में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी इक्यूसी (EQC) को लांच करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बात की तस्दीक की है कि इस वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी को लांच कर दिया जायेगा।

जल्‍द लांच होगी मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC

आपको बता दें कि, मर्सिडीज बेंज इक्यूसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में प्रदर्शित किया था। इसके अलावा इस कॉन्सेप्ट को पेरिस मोटर शो में भी प्रदर्शित किया गया। इस एसयूवी को मौजूदा जीएलसी एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है।

जल्‍द लांच होगी मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्टिन श्वेनक ने बताया कि, फिलहाल हम इस प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं और यदि सबकुछ सही रहा तो इस वर्ष के अंत तक इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जायेगा। हालांकि उन्होनें इस वाहन को पेश किए जाने के तारीख आदि के बारे में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

जल्‍द लांच होगी मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC

उन्होनें बताया कि, "इस समय हमारी प्राथमिकता बीएस 6 नॉर्म्‍स के नियमों पर है। इसी तर्ज पर नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी तैयार किया जायेगा। इसके लिए या तो हम बाहर से आयात कर इसे बाजार में लाएंगे या फिर यहीं पर स्थानीय रूप से उत्पादन करेंगे।" फिलहाल इन सभी विषयों पर कंपनी की रिसर्च टीम काम कर रही है। कंपनी की जैसी भी योजना रहेगी उसके अनुसार लोगों को जानकारी मुहैया कराई जायेगी।

जल्‍द लांच होगी मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश की सरकार भी लगातार जोर दे रही है। देश भर में ईंधन की खपत और प्रदूषण को कम करने के लिए हाइब्रिड वाहनों को उतारा जाना बेहद ही जरुरी है। इस दिशा में सरकार ने हाल ही में बीएस 6 नॉर्म्स को लागू किए जाने की घोषणा भी कर दी है। बीएस 6 नॉर्म्स के चलते प्रदूषण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा।

जल्‍द लांच होगी मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC

मर्सिडीज बेंज की बात करें तो कंपनी का लक्ष्य है कि आगामी 2025 तक अपने वाहनों की कुल बिक्री में तकरीबन 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों की बनाई जाए। मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी कंपनी की इसी योजना का प्रमुख हिस्सा है। विश्व बाजार में इस एसयूवी को इस वर्ष के मध्य तक पेश किया जाएगा और फिलहाल कंपनी इस एसयूवी के कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) को आयात कर भारत में लायेगी।

जल्‍द लांच होगी मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC

आपको बता दें कि, मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी एसयूवी में कंपनी ने हर एक्सेल में दो इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 80 किलोवॉट की बैटरी को लगाया गया है। जो कि मिलकर 402 बीएचपी की पॉवर और 765 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेंगे। ये एसयूवी महज 5.1 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसके अलावा इस एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी। एक बार फुल चॉर्ज होने पर मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी एसयूवी 450 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी।

जल्‍द लांच होगी मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC

मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी एसयूवी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

मर्सिडीज बेंज भारतीय बाजार में अपने 25 बेहतरीन साल पूरे कर चुका है। बाजार में कंपनी की गहरी पैठ बन चुकी है, लग्जरी कार मार्केट में ये देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बन चुकी है। आपको बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध मर्सिडीज बेंज की 15 कारों में से 9 कारें पहले से ही भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं और नई मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी एसयूवी को भी कंपनी भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल करने जा रही है। ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी जगुआर आई पेस और टेस्ला मॉडल एक्स 75डी से प्रतिद्वंदिता करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India has confirmed that they are planning on introducing the EQC electric SUV in the market. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X