मासेराती घिबली, क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट वी6 पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च, जाने कीमत

मासेराती ने भारत में घिबली, लेवेंट व क्वाट्रोपोर्टेके लिए पेट्रोल इंजन का एक और विकल्प ला दिया है। कंपनी ने घिबली, लेवेंट व क्वाट्रोपोर्टे को वी6 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है।

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

इन तीनों में 3.0 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन का विकल्प अब उपलब्ध करा दिया गया है जो कि दो ट्यून 345 बीएचपी व 424 बीएचपी के पॉवर के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

यह नए मॉडल कंपनी के माई2020 रेंज के तहत लाये गए है। मासेराती घिबली, लेवेंट व क्वाट्रोपोर्टे के वी6 वर्जन की कीमत 1.31 करोड़, 1.41 करोड़ रुपयें तथा 1.63 करोड़ रुपयें है। यह सभी कीमत एक्स-शोरूम, इंडिया है।

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

बतातें चले कि मासेराती की इन पेट्रोल कारों को कंपनी के देश भर में स्थित डीलरशिप से बुक कराया जा सकता है। कंपनी ने इस इंजन को यूरो-6 अनुसरित रखा है।

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

पेट्रोल कारों के लॉन्च पर मासेराती इंडिया के हेड ऑफ ऑपरेशन बोजन जानकुलोविस्की ने कहा कि "घिबली, लेवेंट व क्वाट्रोपोर्टे के वी6 पेट्रोल वर्जन के लॉन्च के साथ ही हमने भारत में पेट्रोल कारों के बढ़ते मांग को पूरा किया है।"

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

यह नया पेट्रोल इंजन मासेराती पॉवरट्रेन द्वारा विकसित किया गया है तथा इसका निर्माण फरारी के प्लांट में किया गया है। कंपनी ने इंजन को इटालियन तड़का देने के लिए इसमें इंजन एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया है।

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

यह सिस्टम न्युमेटिक वाल्व द्वारा नियंत्रित किये जाते है और सुनिश्चित करते है कि यह इटालियन कारों की तरह सिग्नेचर ओरल नोट निकाले। साथ ही इस इंजन में एडवांस वाल्व कंट्रोल तकनीक, ट्विन टर्बोचार्जिंग व डायरेक्ट इंजेक्शन तकनीक दिया गया है।

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

नए पेट्रोल इंजन के साथ ही मासेराती घिबली, लेवेंट व क्वाट्रोपोर्टे के पेट्रोल के गियरशिफ्ट लिवर को नया डिजाइन दिया गया है। कंपनी के अनुसार इन कारों में सेंट्रल कंसोल में ड्राइविंग मोड क्लस्टर दिए गए है जिस वजह से ड्राइविंग और भी सुविधाजनक हो जाती है।

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

मासेराती क्वाट्रोपोर्टे को दस रंग विकल्प व घिबली, लेवेंट को ग्यारह रंग विकल्प में आर्डर किया जा सकता है। इसके साथ ही अलॉय व्हील में भी पांच डिजाइन विकल्प के साथ 20 व 21 इंच का विकल्प दिया गया है।

मासेराती वी6 पेट्रोल इंजन घिबली क्वाट्रोपोर्टे व लेवेंट लॉन्च कीमत जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मासेराती ने देश में पेट्रोल कारों की बढ़ती लोकप्रियता तथा डीजल के कम होते चलन को देखते हुए यह फैसला लिया है। जिस वजह से घिबली, लेवेंट व क्वाट्रोपोर्टे को वी6 पेट्रोल इंजन के साथ उतारा दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maserati Ghibli, Quattroporte & Levante Launched With V6 Petrol Engines In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X