मारुति एक्सएल6 की एक्सेसरीज की प्राइस का हुआ खुलासा, देखियें पूरी लिस्ट

मारुति सुजुकी ने हाल ही में एक्सएल6 प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च कर दिया है। अब मारुति सुजुकी एक्सएल6 की एक्सेसरीज को लाया गया है। कंपनी ने एक्सएल6 के प्राइस का भी खुलासा कर दिया है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

मारुति एक्सएल6 को कंपनी ने 9.79 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है तथा इसे स्टैंडर्ड अर्टिगा से प्रीमियम बनाया गया है। मारुति इस कार को बेहतर बनाने के लिए अब बेहतरीन एक्सेसरीज का विकल्प भी उपलब्ध करा रही है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

जिसका प्रयोग कर मारुति एक्सएल6 को और भी आकर्षक व सुरक्षित बनाया जा सकता है, इसमें मैट कारपेट से लेकर बॉडी कवर तक कई विकल्प लाये गए है। जो कि इसे और भी बेहतर बनाने का काम करते है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

कंपनी ने मारुति एक्सएल6 का ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर भी उपलब्ध करा दिया है जिसके माध्यम से ग्राहक नेक्सा के वेबसाइट पर जाकर इस एमपीवी में अपने हिसाब से एक्सटीरियर व इंटीरियर का चुनाव कर सकते है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

मारुति एक्सएल6 के एक्सेसरीज की बता करें तो जो इसे आकर्षक लुक देने के लिए डोर वाइजर क्रोम इन्सर्ट 3450 रुपयें में, बॉडी साइड मॉल्डिंग 2699 रुपयें में तथा नंबर प्लेट फ्रेम 500 रुपयें में उपलब्ध कराये गए है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

वैसे तो इसका इंटीरियर बहुत ही प्रीमियम है तथा इसे और प्रीमियम बनाने के लिए मैट कारपेट 2390 रुपयें व इंटीरियर स्टाइलिंग किट 8190 रुपयें में लाया गया है। इसके साथ ही कार केयर किट 750 रुपयें में, बॉडी कवर 1990 रुपयें में, टिश्यू बॉक्स 599 रुपयें में व परफ्यूम 375 रुपयें में उपलब्ध कराये गए है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

इसके साथ ही मारुति एक्सएल6 के लिए 3डी डिक्की मैट 1090 रुपयें, डाईविनिटी 399 रुपयें, रियर स्पॉइलर 4900 रुपयें, विंडो फ्रेम किट 2850 रुपयें में लाये गए है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

मारुति एक्सएल6 में कंपनी ने सुरक्षा के लिए एबीएस, ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, डुअल एयरबैग, स्पीड वार्निंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर सहित कई उपकरण दिए गए है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

कंपनी ने मारुति एक्सएल6 को सिर्फ बीएस-6 अनुसरित 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है। यह इंजन 105 बीएचपी का पॉवर व 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स व 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

मारुति एक्सएल6 एक्सेसरीज प्राइस लिस्ट ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति एक्सएल6 अर्टिगा आधारित एक प्रीमियम 6 सीटर एमपीवी है तथा कंपनी ने इसे फैमिली प्रीमियम कार की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए उतारा है। इसलिए इसमें कई एक्सेसरीज के विकल्प भी उपलब्ध करा दिए गए है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti XL6 Accessorised Version Officially Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 24, 2019, 12:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X