मारुति वैगन आर ने हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो व रेनॉल्ट क्विड को बिक्री के मामलें में पछाड़ा

मारुति सुजुकी ने नई वैगन आर को कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया है तथा यह लोगों को खूब पसंद आ रही है। एक तरफ जहां भारतीय बाजार में बिक्री गिरती जा रही है वहीं इस कार को अच्छी प्रतिक्रया मिल रही है।

मारुति वैगन आर बिक्री मई

मारुति वैगन आर की मई 2019 में बिक्री के मामलें में हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो व रेनॉल्ट क्विड को भी पछाड़ दिया है जबकि यह अपने ब्रांड की लोकप्रिय कारें है। यह तक की तीनों कार की कुल बिक्री नई वैगन आर से कम है।

मारुति वैगन आर बिक्री मई

मई 2019 में मारुति वैगन आर की कुल 14,561 यूनिट वाहन बेचे गए है जबकि हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो व रेनॉल्ट क्विड के क्रमशः 4902, 3535 तथा 5152 यूनिट वाहन बेचे गए है, जो कि मारुति की इस कार की लोकप्रियता को दर्शाता है।

मारुति वैगन आर बिक्री मई

नई मारुति वैगन आर पहले से बड़ा है लेकिन इसे पुराने टाल बॉय डिजाइन पर ही रखा गया है। इसे नए HEARTECT प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है तथा इसे कई इंजन विकल्प में उतारा गया है। इसके इंटीरियर स्पेस भी पहले से बढ़ाया गया है।

मारुति वैगन आर बिक्री मई

नई मारुति वैगन आर 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल व 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी का पॉवर व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

मारुति वैगन आर बिक्री मई

नई मारुति वैगन आर का 1.2 लीटर इंजन 82 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिए गए है तथा 1.2 लीटर इंजन में 5 स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है।

मारुति वैगन आर बिक्री मई

मारुति सुजुकी इसके 7 सीटर वर्जन लाने की भी तैयारी कर रही है। तीसरे पंक्ति की सीटों के लिए इसका व्हीलबेस बड़ा किया जा सकता है। कंपनी इस मॉडल को भारतीय बाजार में नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेच सकती है। आने वाले समय में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारा जा सकता है।

मारुति वैगन आर बिक्री मई

मारुति वैगन आर की खरीदी पर 15 हजार रुपयें तक बचत करने का मौका दे रही है। हालांकि नई मॉडल होने की वजह से इस कार में कैश डिस्काउंट नहीं दिया गया है। यह स्कीम इस कार की बिक्री को और भी बढ़ा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti WagonR outsells Hyundai Santro, Renault Kwid & Tata Tiago put together. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X