मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

मारुति विटारा ब्रेजा ने सिंतबर 2019 में बिक्री के मामलें में मुख्य प्रतिस्पर्धी हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ दिया है। मारुति विटारा ब्रेजा की सिंतबर 2019 में 10,362 यूनिट बेचीं गयी है।

मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

मारुति विटारा ब्रेजा की सिंतबर 2018 से तुलना करें तो इसकी बिक्री में 28.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है लेकिन अगस्त 2019 के मुकाबले इसकी बिक्री में 45 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है।

Rank Models September 2019 September 2018 YoY Diff %
1 Maruti Brezza 10,362 14,425 -28.17
2 Hyundai Venue 7,942 - -
3 Ford EcoSport 3,139 3,789 -17.15
4 Tata Nexon 2,842 4,297 -33.86
5 Mahindra XUV300 2,492 - -
6 Honda W-RV 1,341 2,421 -44.61
7 Mahindra TUV300 995 1,786 -44.29
मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

पिछले कुछ महीनों से बिक्री में कमी के कारण मारुति विटारा ब्रेजा ने देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी का खिताब खो दिया था, हुंडई वेन्यू कुछ समय से इस जगह पर जमी हुई थी लेकिन सिंतबर 2019 में मारुति विटारा ब्रेजा ने सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी का खिताब अपने नाम फिर से कर लिया है।

मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

हुंडई वेन्यू 7942 यूनिट की बिक्री के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयी है। इसकी बिक्री में पिछले महीने के मुकाबले कमी आयी है, जिसका फायदा मारुति विटारा ब्रेजा को मिला है।

मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

मारुति सुजुकी इस एसयूवी पर कई तरह के डिस्काउंट व त्योहारी ऑफर दिए जा रहे है, जो कि विटारा ब्रेजा की बिक्री को बढ़ाने में सफल साबित हुआ है। इस वजह से भी यह एसयूवी फिर से पहले नंबर पर आ गयी है।

मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

बतातें चले कि मारुति विटारा ब्रेजा पर 45,000 रुपयें का कैश डिस्काउंट व 5 साल की वारंटी दी जा रही है। इसके साथ ही कई अन्य तरह के लाभ व कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे है।

मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

मारुति सुजुकी ने हाल ही में विटारा ब्रेजा सहित कई मॉडल की कीमत में भी कटौती की है, जिस वजह से सभी मॉडल के दाम में कमी आयी है। कीमत में यह कटौती डिस्काउंट व ऑफर से अलग है।

Most Read: मारुति ने कारों की कीमत में कटौती: स्विफ्ट, ब्रेजा, ऑल्टो, बलेनो सहित इन मॉडलों की कीमत घटीMost Read: मारुति ने कारों की कीमत में कटौती: स्विफ्ट, ब्रेजा, ऑल्टो, बलेनो सहित इन मॉडलों की कीमत घटी

मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

मारुति विटारा ब्रेजा की कीमत में यह कटौती हाल ही में सरकार द्वारा घटाए गए कॉर्पोरेट टैक्स का सीधे लाभ ग्राहकों को देने के लिए किया गया है। हालांकि मारुति सुजुकी के अलावा किसी और भी कंपनी ने कीमत में कटौती की है।

Most Read: लोगों के विरोध पर एआरटीओ अधिकारी का कटा चालान, कर रहे थे बिना सीट बेल्ट के ड्यूटीMost Read: लोगों के विरोध पर एआरटीओ अधिकारी का कटा चालान, कर रहे थे बिना सीट बेल्ट के ड्यूटी

मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

मारुति सुजुकी के चेयरमैन ने पहले ही त्योहारी सीजन में बिक्री के बढ़ने की भविष्यवाणी की थी। मारुति विटारा ब्रेजा कवनि की सबसे लोकप्रिय मॉडल में से है इस वजह से इसकी बिक्री में बढ़त देखी गयी है।

Most Read: नंबर प्लेट नहीं होने पर अब चालान नहीं सीधे होगा एफआईआर, 6 महीने तक की हो सकती है जेलMost Read: नंबर प्लेट नहीं होने पर अब चालान नहीं सीधे होगा एफआईआर, 6 महीने तक की हो सकती है जेल

मारुति विटारा ब्रेजा सेल्स सितंबर 2019: हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ फिर पहले नंबर पर

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति विटारा ब्रेजा ने इस त्योहारी सीजन में अधिक बिक्री के चलते फिर से अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी का अपना खिताब फिर से वापस ले लिया है। कंपनी वर्तमान में मारुति विटारा ब्रेजा के नए जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Vitara Brezza Sales: Overtakes Hyundai Venue To Regain Top-Selling SUV Title In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X