मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा व एस-क्रॉस को पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा व एस-क्रॉस का पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री दिसंबर 2019 में शुरू की जायेगी।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

हाल ही में मारुति सुजुकी के एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर (सेल्स व मार्केटिंग) ने इस बात की पुष्टि की है कि मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस के पेट्रोल वैरिएंट को लौन्चग किया जाएगा। इन दोनों मॉडलों के पेट्रोल वैरिएंट को साल के अंत में लाया जाएगा।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

दोनों ही मॉडल में मारुति सुजुकी का नया 1.5 लीटर 'के15 सीरीज' पेट्रोल हाइब्रिड इंजन लगाया जाएगा। इस इंजन का प्रयोग कंपनी सियाज, अर्टिगा व एक्सएल6 जैसे मॉडलों में कर चुकी है।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 104 बीएचपी का पॉवर व 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है, इसके साथ ही इसमें 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

वर्तमान में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा व एस-क्रॉस मॉडल सिर्फ डीजल इंजन विकल्प के साथ मौजूद है। इसमें पुराना 1.3 लीटर इंजन लगाया गया है, जो कि फिएट से लिया गया है। यह इंजन 82 बीएचपी का पॉवर व 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। विटारा ब्रेजा व एस-क्रॉस में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। हाल ही मारुति सुजुकी ने 1.3 लीटर डीजल इंजन को बीएस-6 मानक के चलते बंद करने की घोषणा की है।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

मारुति सुजुकी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन भी लाया है जिसका प्रयोग सियाज व अर्टिगा में किया जा रहा है। वैसे तो यह इंजन बीएस-4 अनुसरित है लेकिन माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी इसे बीएस-6 के अनुसार अपडेट कर सकती है।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

वर्तमान में सिर्फ मारुति सुजुकी ही भारतीय बाजार में बीएस-6 पेट्रोल मॉडल का उत्पादन कर रही है, जिसमें ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा व एक्सएल6 शामिल है।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

यह बीएस-6 मॉडल कंपनी की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत की भागीदारी करते है। कंपनी अब डीजल से हटकर सीएनजी, हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रही है।

मारुति ब्रेजा व एस-क्रॉस पेट्रोल इंजन लॉन्च साल अंत तक हुई पुष्टि

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के पेट्रोल वैरिएंट का भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। विटारा ब्रेजा भारत में अधिक बिकने वाले मॉडल है तथा पेट्रोल मॉडल आने के साथ इसकी बिक्री में और भी वृद्धि हो सकती है। मारुति एस-क्रॉस कंपनी की प्रीमियम मॉडल है, इसे कंपनी नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Brezza & S-Cross to go petrol engine launch soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X