मारुति स्विफ्ट व वैगन आर को बीएस-6 इंजन के साथ उतारा गया, कीमतें बढ़ी

मारुति सुजुकी धीरे धीरे अपनी सभी कारों को बीएस-6 अनुसरित इंजन के साथ ला रही है। सबसे पहले कंपनी ने बलेनो प्रीमियम हैचबैक को बाजार में उतारा था और उसके बाद मारुति ऑल्टो को लाया गया था।

मारुति स्विफ्ट व वैगन आर बीएस-6 इंजन लॉन्च प्राइस बढ़ी

अब मारुति सुजुकी ने दो लोकप्रिय कार मारुति स्विफ्ट व मारुति वैगन आर को बीएस-6 इंजन के साथ बाजार में उतार दिया है। भारत के सबसे बड़े कार निर्माता कंपनी ने नए उत्सर्जन मानक लागू होने के बहुत पहले ही अपनी कारों को इसके अनुरूप लाना शुरू कर दिया है।

मारुति स्विफ्ट व वैगन आर बीएस-6 इंजन लॉन्च प्राइस बढ़ी

नए उत्सर्जन मानक भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले है लेकिन उससे पहले ही अधिकतर कार निर्माता कंपनिया अपने कारों को अपडेटेड इंजन के साथ उतार रही है ताकि इनकी बिक्री में कोई रुकावट मत आये। माना जा रहा है की ग्राहक वाहन खरीदने से पहले नई अपडेट का इंतजार कर रहे है।

मारुति स्विफ्ट व वैगन आर बीएस-6 इंजन लॉन्च प्राइस बढ़ी

मारुति स्विफ्ट व मारुति वैगन आर को अपडेटेड इंजन के साथ इनकी कीमत भी बढ़ा दिए गए है। स्विफ्ट के पेट्रोल इंजन को अपडेट किया गया है तथा इसके सभी वैरिएंट में इजाफा कर दिया गया है। अब इसकी कीमत 5.14 लाख रुपयें से 8.89 लाख रुपयें (एक्सशोरूम दिल्ली) तक हो गयी है।

मारुति स्विफ्ट व वैगन आर बीएस-6 इंजन लॉन्च प्राइस बढ़ी

इसके साथ ही मारुति स्विफ्ट को नए सुरक्षा नियमों के अनुसार अपडेट भी कर दिया गया है। यह सुरक्षा अपडेट इस कार के पेट्रोल व डीजल दोनों वैरिएंट में किया गया है। यह नियम भी कुछ महीनो में अनिवार्य कर दिए जाएंगे।

मारुति स्विफ्ट व वैगन आर बीएस-6 इंजन लॉन्च प्राइस बढ़ी

वही मारुति वैगन आर के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को बीएस-6 मानक के अनुसार अपडेट करके उतारा गया है। इसकी कीमत 5.1 लाख रुपयें - 5.91 लाख रुपयें (एक्स शोरूम दिल्ली) तथा पूरे भारत में 5.15 लाख रुपयें - 5.96 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तक रखी गई है।

मारुति स्विफ्ट व वैगन आर बीएस-6 इंजन लॉन्च प्राइस बढ़ी

इसके अलावा मारुति सुजुकी ने मारुति वैगन आर के अन्य वैरिएंट (1.0 लीटर इंजन) भी कीमत में बदलाव किया है। इसकी कीमत 4.34 लाख रुपयें - 5.33 लाख रुपयें (एक्स शोरूम दिल्ली) तथा पूरे भारत में 4.39 लाख रुपयें - 5.38 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तक रखी गई है।

मारुति स्विफ्ट व वैगन आर बीएस-6 इंजन लॉन्च प्राइस बढ़ी

मारुति सुजुकी ने नई ऑल्टो का सीएनजी वैरिएंट भी बाजार में उतार दिया है तथा इसके Lxi व Lxi (O) वैरिएंट की कीमत क्रमशः 4.10 लाख रुपयें से 4.14 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तक रखी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki rolls out BS-VI compliant Wagon R and Swift Petrol. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 14, 2019, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X