मारुति एक्सएल6 लेने की सोच रहे तो करना होगा 6 हफ्तों का इंतजार, जानिये वेटिंग पीरियड

मारुति सुजुकी ने हाल ही में एक्सएल6 एमपीवी को लॉन्च किया है। इसे मारुति के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा रहा है, हम आपके लिए एक्सएल6 के 20 शहरों के वेटिंग पीरियड की जानकारी लेकर आये है।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

नई मारुति एक्सएल6 के लिए नई दिल्ली, चेन्नई, नॉएडा, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, चंडीगढ़ में कोई भी वेटिंग पीरियड नहीं है। इन शहरों में बुकिंग कराने पर यह प्रीमियम एमपीवी कुछ समय में ही उपलब्ध करा दी जायेगी।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

वहीं मारुति सुजुकी एक्सएल6 के ग्रुरुग्राम व पटना में दो हफ्ते, कोयम्बटूर व फरीदाबाद में तीन हफ्ते तथा गाजियाबाद में 45 दिन तक का वेटिंग पीरियड है। इन जगहों पर बुकिंग के अधिकतम 45 दिन के बाद वाहन डिलीवर कर दी जायेगी।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

थाने, कोलकाता तथा मुंबई जैसे शहरों में दो से चार हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड है। पुणे व बैंगलोर में बुकिंग कराने पर मारुति एक्सएल6 चार हफ्तों के भीतर डिलीवर कर दी जायेगी।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

सूरत के ग्राहकों को मारुति एक्सएल6 के लिए चार से छह हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है, तो इंदौर में बुकिंग कराने पर आपको डिलीवरी के लिए 6 हफ्ते तक रुकना पड़ सकता है। हैदराबाद में सिर्फ ऑटोमेटिक वैरिएंट के लिए दो हफ्तों का समय लगेगा।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

बात करें तो एक्सएल6 की तो मारुति सुजुकी ने सिर्फ 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, यह इंजन 103 बीएचपी का पॉवर व 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ साथ 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

भारत में पिछले कुछ समय में ऑटोमेटिक वैरिएंट की मांग खूब बढ़ी है, इसलिए एक्सएल6 में भी ऑटोमेटिक वैरिएंट का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने एक्सएल6 को 6 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

मारुति एक्सएल6 एक 6 सीटर प्रीमियम एमपीवी है, इसकी दूसरी पंक्ति की सीटों को कैप्टन सीट के रूप में रखा गया है। यह अर्टिगा एमपीवी आधारित वहां है लेकिन इसे थोड़ा बड़ा और प्रीमियम बनाया गया है।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

मारुति सुजुकी ने एक्सएल6 को 9.79 लाख रुपयें से लेकर 11.46 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया है। एक प्रीमियम वाहन के रूप में इसकी कीमत वाजिब है, इसे खासकर फैमिली कार के रूप में लाया गया है।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

मारुति अर्टिगा से अलग रखने के लिए ही इसे एक्सएल6 नाम दिया गया है तथा कंपनी के नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचा जा रहा है। कंपनी ने आगमी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए ही इसे उतारा है।

मारुति एक्सएल6 वेटिंग पीरियड 6 हफ्ते दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता आदि जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी ने मांग में कमी के चलते उत्पादन घटाने के लिए 2 दिन उत्पादन बंद रख ने का फैसला किया है, जिस वजह से एक्सएल6 का वेटिंग पीरियड कई जगहों पर अधिक है। बाजार की हालत सुधरते ही इसकी वेटिंग पीरियड कम हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Waiting For Your XL6? It Could Take Up To Six Weeks!. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X