मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: जानिये दोनों में क्या है अंतर

मारुति सुजुकी जल्द ही अर्टिगा आधारित एक 6 सीटर प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे भारत में 21 अगस्त को लॉन्च करने वाली है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

स्टैंडर्ड अर्टिगा के मुकाबले मारुति एक्सएल6 में कई बदलाव किये गए है। यह नई प्रीमियम एमपीवी अर्टिगा पर ही आधारित होगी तथा इंजन भी समान लगाए जाएंगे। इसमें बीएस-6 अनुसरित 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

मारुति एक्सएल6 को एक प्रीमियम कार के रूप में भारत में लाया जा रहा ताकि नए वर्ग के ग्राहकों को तक पहुंचा जा सके। लेकिन क्या आप जानते है कि स्टैंडर्ड अर्टिगा व एक्सएल6 प्रीमियम एमपीवी में क्या अंतर है। आइये जानते है:

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

एक्सटीरियर डिजाइन

मारुति सुजुकी एक्सएल6 में डिजाइन व स्टाइल के लिहाज से एक्सटीरियर में कई बदलाव किये गए है। हालांकि, अधिकतर बदलाव एमपीवी के सामने हिस्से में किये गए है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

नई मारुति एक्सएल6 में नया डिजाइन का ब्लैक ग्रिल लगाया गया है तथा उसपर क्रोम स्ट्रिप का प्रयोग किया गया है। नए ग्रिल के दोनों किनारों पर हेडलैंप क्लस्टर दिए गए है। नए हेडलैंप क्लस्टर में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल जोड़े गए है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

इसके साइड प्रोफाइल में अधिक बदलाव नहीं किये गए है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि नए अलॉय व्हील का प्रयोग किया जाएगा। इसके रूफ रेल्स इस नई एमपीवी को प्रीमियम लुक प्रदान करते है। पिछले हिस्से में अपडेटेड एलईडी टेललाइट तथा बंपर में सामान्य बदलाव किया गया है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

इंटीरियर व फीचर्स

मारुति एक्सएल6 व अर्टिगा में सबसे अधिक बदलाव इंटीरियर में किये गए है। नई मारुती सुजुकी एक्सएल6 में ब्लैकड ऑउट केबिन दिया गया है। इसमें डैशबोर्ड ब्लैक मटेरियल, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील तथा ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री शामिल है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

इसके साथ ही कंपनी ने इसमें सभी तरह सिल्वर रंग का भी प्रयोग किया गया है जो कि इंटीरियर के कंट्रास्ट को और बेहतर करता है। मारुति एक्सएल6 में मारुति सुजुकी का लेटेस्ट स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एंड्राइड ऑटो तथा एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

इसके अलावा कई और भी फीचर्स दिए गए है। इसके स्टीयरिंग में दिए गए कंट्रोल बटन को ऑडियो सिस्टम व कॉल की सुविधा के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, इंजन इम्मोबिलाइजर, कई एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट सहित कई अन्य फीचर्स दिए गए है।

Most Read: भारतीय ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को क्यों करवाते है पेंट, जानिये इसके पीछे छुपी सच्चाई

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

हालांकि दोनों एमपीवी के बीच सबसे बड़ा अंतर दूसरे पंक्ति की सीट है। मारुति सुजुकी एक्सएल6 में दूसरे पंक्ति में कैप्टन सीट दी गयी है, अर्टिगा की बेंच सीट को हटा दिया गया है। कैप्टन सीट में आर्मरेस्ट दियागया है तथा यह स्टैंडर्ड सीट के मुकाबले अधिक कंफर्ट प्रदान करता है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

आकार

नई मारुति सुजुकी एक्सएल6 लोकप्रिय एमपीवीअर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है। यह ब्रांड का हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म है जो कि मारुति की स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस व बलेनो पर भी प्रयोग किया गया है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

मारुति सुजुकी ने एक्सएल6 के आकार को थोड़ा बढ़ाया है हालांकि इसका व्हीलबेस व टर्निंग रेडियस समान है। नई मारुति सुजुकी एक्सएल6 की लंबाई 4445mm, चौड़ाई 1775mm तथा ऊंचाई 1700mm है। यह अर्टिगा एमपीवी से 50mm लंबा, 40mm चौड़ा तथा 10mm ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 2740mm तथा टर्निंग रेडियस 5.2 मीटर है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

सेल्स चैनल

नई मारुति सुजुकी एक्सएल6 ब्रांड की तरह से भारतीय बाजार के लिए एक प्रीमियम कार है। इसलिए एक्सएल6 प्रीमियम 6 सीटर एमपीवी को कंपनी के नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से देश भर में बेचा जाएगा। हालांकि, मारुति अर्टिगा कंपनी की एरिना शोरूम के माध्यम से ही बेचा जाएगा।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

कीमत

मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 7.54 लाख रुपयें से लेकर 11.20 लाख रुपयें तक है। इस नई एक्सएल6 प्रीमियम एमपीवी की कीमत थोड़ी से अधिक हो सकती है तथा स्टैंडर्ड अर्टिगा के मुकाबले करीब 1 लाख रुपयें तक अधिक हो सकती है।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 बनाम अर्टिगा तुलना: डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर, आकार अधिक जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी एक्सएल6 कंपनी की एक नई प्रीमियम एमपीवी है। कंपनी वर्तमान में बिक्री में कमी की मार से जूझ रहा है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि नई एक्सएल6 देश में मारुति सुजुकी की बिक्री को किस तरह से बढ़ाता है। भारत में लॉन्च किये जाने के मारुति एक्सएल6 भी अर्टिगा की तरह महिंद्रा मराजो व टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki XL6 Vs Maruti Suzuki Ertiga. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 9, 2019, 10:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X