मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 16.7% गिरी

देश में कारों की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले महीने भारतीय कार बाजार में 18 सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी तथा इससे देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी चपेट में आयी है।

मारुति सेल्स जून 2019 बिक्री गिरावट 16.7%

कंपनी की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है तथा लगातार कुछ महीने से गिरावट दर्ज की जा रहीहै। मारुति सुजुकी की बिक्री में जून में 16.7 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने कंपनी की बिक्री में 22 प्रतिशत की कमी आयी थी।

मारुति सेल्स जून 2019 बिक्री गिरावट 16.7%

मारुति सुजुकी ने जून में 1.13 लाख यूनिट वाहन भारतीय बाजार में बेचे है तथा जिसमें 9847 यूनिट वाहन निर्यात किया गया है। जून 2018 में कंपनी ने 1.35 लाख यूनिट वाहन बेचे थे, हालांकि निर्यात किये गए वाहनों में 5.7 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी है।

मारुति सेल्स जून 2019 बिक्री गिरावट 16.7%

मारुति सुजुकी की बिक्री में कमी प्रतिशत के दहाई के आकड़े को पार कर रही है। बिक्री में कमी में सबसे बड़ा हाथ छोटी कारों के सेगमेंट का है जिसमें मारुति ऑल्टो व मारुति वैगन आर शामिल है। इस सेगमेंट में जून 2018 में 29,381 यूनिट वाहन के मुकाबले जून 2019 में सिर्फ 18,733 वाहन ही बिकी है।

मारुति सेल्स जून 2019 बिक्री गिरावट 16.7%

कंपनी की मिड साइज सेडान सेगमेंट में बढ़त देखने को मिली है जिसमें सिर्फ मारुति सियाज ही शामिल है। इसकी बिक्री में 2322 यूनिट के साथ 47.1 प्रतिशत की बढ़त आयी है। साथ ही मारुति सुपर कैरी की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़ी है।

मारुति सेल्स जून 2019 बिक्री गिरावट 16.7%

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इनके अलावा मारुति सुजुकी की हर सेगमेंट की बिक्री में गिरावट आयी है। कंपनी ने हाल ही में मारुति बलेनो, मारुति ऑल्टो, मारुति स्विफ्ट जैसी कई वाहनों को बीएस-6 इंजन व नए सेफ्टी फीचर्स के साथ उतार दिया है, फिर भी बिक्री में कोई फर्क नजर नहीं आया है।

मारुति सेल्स जून 2019 बिक्री गिरावट 16.7%

मारुति सुजुकी ने बिक्री में कमी को देखते हुए हाल ही में मारुति ऑल्टो सहित कई कारों के प्रोडक्शन में कटौती की घोषणा की थी। गिरती बिक्री के पीछे नई अपडेट के कारण बढ़ी हुई कीमतें, अधिक इंश्योरेंस लागत व लचर अर्थव्यवस्था को माना जा रहा है।

मारुति सेल्स जून 2019 बिक्री गिरावट 16.7%

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी सहित कई कंपनिया बिक्री को बढ़ाने के हर माह नए ऑफर व डिस्काउंट लेकर आ रही है। ग्राहकों को कई तरह के छूट दिए जा रहे है लेकिन इसके बाद भी बिक्री में बढ़त नहीं हुई है, जो कि भारतीय बाजार के लिए चिंता का विषय है।

मारुति सेल्स जून 2019 बिक्री गिरावट 16.7%

हाल ही में वाहनों के बढ़ते दाम व काम बिक्री में कमी को लेकर वाहन कंपनियों की तरफ से वाहनों में जीएसटी दर कम करने की बात उठायी जा रही थी। जीएसटी दर को कम किये जाने से ही वाहनों की कीमत में कमी आ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti June 2019 sales down 16.7 percent. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X