मारुति सुजुकी ला रही नई छोटी कार एस-प्रेसो, दिवाली पर हो सकती है लॉन्च

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है तथा भारतीय बाजार में सभी वाहन सेगमेंट में पकड़ बना कर रखी हुई है तथा इसकी सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति आल्टो रही है, लेकिन इसको बाजार में उतारे हुए बहुत लंबा समय हो गया है।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

बहुत समय से मारुति ने कोई नई छोटी कार बाजार में नहीं लॉन्च किया है। कंपनी अब जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई कार उतारने वाली हुई जिसे एस-प्रेसो नाम दिया गया है। यह एक छोटी मॉडल होगी तथा कीमत रेंज 5 लाख रुपयें तक हो सकता है।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

मारुति सुजुकी की बिक्री लगातार गिरते पिछले 9 महीनों में से 7 महीनों में बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। यह कंपनी के लिए एक चिंता का विषय बन चुका है तथा इस नए कार से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी का बिक्री आकड़ा सुधरेगा।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

मारुति की यह नई कार फ्यूचर एस कांसेप्ट पर आधारित होगी जिसे 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसका डिजाइन एसयूवी की तरह रखा जा सकता है तथा यह एक एंट्री लेवल कार होगी। यह नई कार रेनॉल्ट क्विड जैसे वाहन को टक्कर देगी।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को दिवाली पर लॉन्च कर सकती है। पिछले सात सालों में पहली बार कंपनी एक छोटी कार उतारने जा रही है। इसे पूरी तरह से आम ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जायेगा ताकि यह अधिक से अधिक नए ग्राहक को साध सके।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

सूत्रों के अनुसार, मारुति एस-प्रेसो को 1 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा। इस नई कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया जा सकता है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें एबीएस व डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिए जा सकते है।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

ग्राहकों को लुभाने के लिए इसे डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लाया जा सकता है तथा रियर पार्किंग कैमरा/सेंसर लगाए जा सकते है। इस कार को कंपनी युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार करने वाली है तथा इसके लुक को भी वैसा ही रखा जायेगा।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

इस नई कार को मारुति सुजुकी के आउटलेट के माध्यम से बेचा जाएग। कंपनी की भारतीय पोर्टफोलियो में यह कार मारुति ऑल्टो के ऊपर रखी जायेगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि यह कार ऑल्टो की जगह लेगा या नहीं लेगा।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो को हाल ही में बीएस-6 अनुसरित इंजन व अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स के साथ उतार दिया है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इसकी बिक्री भारतीय बाजार में जारी रहेगी। नए अपडेट के बाद भी लाने के बावजूद इसकी बिक्री में लगातारगिरावट आ रही है।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

मारुति सुजुकी की बिक्री में मई 2019 में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है जो कि कंपनी के लिए चिंताजनक है। कंपनी ने कुल कुल 1,34,641 यूनिट की बिक्री की है जबकि मई 2018 में 1,72,512 यूनिट वाहन बेचे गए थे।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

सबसे पहले मारुति सुजुकी ने बलेनो प्रीमियम हैचबैक को बीएस-6 इंजन के साथ लाया था तथा उसके बाद लोकप्रिय हैचबैक ऑल्टो को उतारा गया था। हाल ही में कंपनी ने मारुति स्विफ्ट व वैगन आर को भी बीएस-6 इंजन के साथ उतारा दिया है।

मारुति सुजुकी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च दिवाली

मारुति की सबसे लोकप्रिय वाहन ऑल्टो को खरीददार नहीं मिल रहे है तथा 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ इस कार की सिर्फ 16394 यूनिट ही बेचे गए थे। मई 2019 में बिक्री के मामलें में स्विफ्ट 17039 यूनिट के साथ पहले नंबर पर रही है।

Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is planning to launch new budget crossover car in India soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X