मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

मारुति सुजुकी ने 2015 में नेक्सा ब्रांड को लॉन्च किया था। कंपनी की योजना नेक्सा के द्वारा मारुति ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाना की थी। मारुति की नेक्सा ब्रांड को लॉन्च के चार साल हो गए है।

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

नेक्सा के लॉन्च के बाद से ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि कंपनी को इसका कोई खास फायदा नहींं मिल पाएगा। लेकिन आज 4 वर्षों के बाद मारुति नेक्सा ने अपनी ब्रांड की छवि को भी बदला है और साथ ही बिक्री के मामलों में भी सफल रही है।

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

मारुति नेक्सा ने पिछले 4 सालमों में 10 लाख से ज्यादा बिक्री के आकड़े को दर्ज किया है। मारुति नेक्सा के द्वारा मारुति बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और इग्निस की बिक्री करता है। हालांकि एस क्रॉस मारुति नेक्सा परिवार में पहला उत्पाद था।

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

इसके बाद बलेनो, इग्निस और फिर सियाज थी। इसके अलावा अगली पंक्ति में मारुति अर्टिगा एक्सएल 6, अर्टिगा प्रीमियम 6 सीटर वैरिएंट को शामिल किया जाएगा। मारुति अर्टिगा XL6 का लॉन्च अगले महीने होने वाला है। कीमत 12 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है।

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

वहीं कंपनी नेक्सा शोरूम को देश के ग्रामीण इलाकों में भी खोला है। इससे कंपनी की योजना ग्रामीण भारत में नेक्सा की पहुंच को मजबूत करना है। इस बारे में बात करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर शंशाक श्रीवास्तव ने कहा कि हम नेक्सा की चौथी वर्षगांठ का जश्न मना रहे है। इसके साथ ही नेक्सा म्युजिक को भी इस मौके पर रिलीज किया गया है।

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

"हमारा प्रायास हमेशा से ही अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीक प्रदान करने की होती है। साथ ही हमारे ग्राहकों के सहयोग भी हमें मिलता है, जो हमें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं। इसके लिए हम उनका धन्यवाद देते है।"

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

नेक्सा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। नेक्सा का पहला शोरूम 2015 में खोला गया था और लॉन्च के 2 वर्षों में 250 से ज्यादा आउटलेट्स और 4 वर्षों के बाद आज हम 350 से अधिक आउटलेट के साथ ग्राहकों को सेवा दे रहे है। यह आउटलेट देश के 206 शहरों और कस्बों में उपलब्ध है औऱ हम 1 मिलियन ग्राहकों के साथ सबसे तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल चैनल है।

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

नेक्सा हमेशा से ही युवाओं को आकर्षित करता रहा है। इनमें अधिकांश 35 साल के कम उम्र के हैं, जो लगभग 50 प्रतिशत ग्राहकों है। वहीं 70 प्रतिशत ग्राहक ऐसे भी है जो पहली बार कार खरीद रहे है।

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

मारुति सुजुकी नेक्सा की 4 वर्षों में सफल वृद्धि पर विचार

मारुति सुजुकी स्वामित्व वाली नेक्सा ने 4 वर्षों में बहतरीन वृद्धि की है। इसके लिए कंपनी द्वारा लॉन्च की गई नई कार का भी योगदान काफी रहा है। साथ ही नेक्सा की मार्केटिंग स्ट्रेटजी ने भी इसमें अहम योगदान दिया है।

मारुति नेक्सा डीलरशिप ने 4 साल में बेचीं 10 लाख कार, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस है शामिल

इसके साथ ही बलेनो, सियाज और इग्निस जैसी मिड सेगमेंट कारों ने युवा खरीदारों को काफी आकर्षित किया है। उम्मीद है भविष्य में भी नेक्सा अपने ब्रांड को इसी तरह आगे लेकर जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Nexa sells about 10 lakh Baleno, Ciaz, Ignis, S-Cross in 4 yrs. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X