मारुति सुजुकी जिम्नी का भारत में लॉन्च होना हुआ रद्द, कंपनी ने बताई यह वजह

मारुति सुजुकी ने हाल ही में जिप्सी को भारत में बंद किया है तथा इसकी जगह जिम्नी एसयूवी को सेकंड जनरेशन मॉडल के रूप में लाये जाने की खबर थी। लेकिन अब कंपनी ऐसा नहीं करने वाली है।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

मारुति सुजुकी ने जिम्नी एसयूवी के भारत में लॉन्च करने की योजना को रद्द कर दिया है। कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी की पोर्टफोलियो में जिप्सी की जगह जिम्नी आधारित इस मिनी-एसयूवी को लाया जाएगा।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

हालांकि सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए कंपनी ने साफ कर दिया है कि जिम्नी एसयूवी को भारतीय बाजार में अभी कुछ समय तो नहीं लाया जाएगा। मारुति सुजुकी ने इसे भारत में नहीं लाने की योजना भी बताई है।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

मारुति सुजुकी ने कहा है कि भारत के लिए 5 डोर वाले मॉडल की जरुरत होगी, 3 डोर वाला मॉडल सेगमेंट अधिक उच्च दर्जे का हो जाएगा। 5 डोर वाला मॉडल लाने के लिए नए डेवलपमेंट, समय और लागत की जरुरत होगी।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

इस पर होने वाले निवेश तथा मांग को देखकर मारुति सुजुकी को यह कोई उचित कदम नहीं जाना पड़ता है। इसे यह महंगा भी हो जाएगा तथा इसकी कीमत को बजट में सबसे महत्वूर्ण है।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

बतातें चले कि जिम्नी अपने दमदार ऑफ रोडिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध है, जिस वजह से मारुति सुजुकी इसे भारत में जिप्सी का बेहतर विकल्प मान रही थी। लेकिन कम लोकप्रियता व मांग तथा अधिक निवेश के चलते कंपनी कोई भी जोखिम मोल नहीं लेना चाहती है।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

जिम्नी विश्व भर में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। माना जा रहा था कि कंपनी इस इंजन को बीएस-6 अपडेट के साथ भारत में इस मॉडल को उतारने वाली थी।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

जिम्नी को सिर्फ जापान में ही बनाया जाता है तथा वहां से दुनिया भर में भेजा जाता है। माना जा रहा था कि कंपनी इसके भारतीय वर्जन का उत्पादन अपने गुजरात वाले प्लांट में करने वाली थी।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

वर्तमान में कंपनी मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। इसे कई बात टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। मारुति एस-प्रेसो को भारतीय बाजार में 30 सिंतबर को लॉन्च किया जाना है।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडिया लॉन्च कैंसल जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी ने जिम्नी एसयूवी का भारत में लॉन्च किया जाना रद्द कर दिया है। यह निर्णय सही भी है क्योंकि भारत में 3 डोर वाले वाहनों उतनी सफल नहीं रही है, ऐसे में यह रिस्क लेना खतरनाक हो सकता था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Confirms Jimny SUV Is Not Coming To India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 17, 2019, 11:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X