सुजुकी अर्टिगा GT की तस्वीरें हुई ऑनलाइन लीक

सुजुकी एर्टिगा के नए वैरिएंट की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गयी है। इसे सुजुकी अर्टिगा GT नाम दिया गया है तथा इसे 23 मार्च 2019 को पेश किया जा सकता है। सुजुकी अर्टिगा GT पुरानी अर्टिगा की बेहतर वर्जन है इसके सिर्फ कुछ फीचरों में ही बदलाव किये गए है तथा इस माह के अंत तक सबसे पहले इंडोनेशिया में इसकी बिक्री शुरू की जा सकती है।

सुजुकी अर्टिगा की नई वैरिएंट की तस्वीरें हुई लीक

उसके बाद इसे दुनिया भर के बाजारों में उतारा जाएगा। इसे आधिकरिक तौर पर पेश किये जाने से पहले ही इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गयी है। सुजुकी अर्टिगा GT अधिक खूबसूरत होगी। अर्टिगा GT की अगली तरफ के बम्पर को बढ़ाया गया है तथा पतली लाल लाइन भी दी गयी है व नया ग्रिल डिजाइन भी दिया गया है। इसमें फॉग लैंप का भी प्रयोग किया गया है।

सुजुकी अर्टिगा की नई वैरिएंट की तस्वीरें हुई लीक

नई अर्टिगा GT के दोनों तरफ को किनारों से बेहतर बनाया गया है तथा इसमें नया ब्लैक अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। पिछले बम्पर को भी बढ़ाया गया है व पिछले हिस्से में स्पॉइलर भी दिया गया है तथा GT का बैच भी लगाया गया है।

सुजुकी अर्टिगा GT के इंटीरियर के बारें में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि कंपनी अर्टिगा की प्रीमियम वैरिएंट, जो 6 सीटर (2+2+2) होगी, को लॉन्च करेगी। इससे सभी पैसेंजर को कैप्टन सीट मिल पाएगी, जिससे अर्टिगा GT इस सेगमेंट के लीडर टोयोटा इनोवा को सीधी टक्कर दे पाएगी।

सुजुकी अर्टिगा की नई वैरिएंट की तस्वीरें हुई लीक

मारुति सुजुकी जिस प्रीमियम वैरिएंट की बात कर रहा था वह कार अर्टिगा GT हो सकती है। अगर यह सच है तो कैप्टन सीट के साथ Ertiga ZXi+ के इंटीरियर में प्रयोग किये गए सभी टॉप फीचर अर्टिगा GT में प्रयोग किये जाएंगे। भारत में मारुति सुजुकी अर्टिगा GT के लॉन्च किये जाने के बाद इसे कंपनी के प्रीमियम व एक्सक्लूसिव नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचा जा सकता है।

सुजुकी अर्टिगा की नई वैरिएंट की तस्वीरें हुई लीक

यह ध्यान में रखने वाली बात है कि अभी अर्टिगा के सभी वैरिएंट स्टैण्डर्ड मारुती सुजुकी आउटलेट्स से ही बेचे गए है। मारुति सुजुकी अर्टिगा GT जो इंडोनेशिया में बेचीं जायेगी उसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। उम्मीद है भारत में भी अर्टिगा GT में उसी इंजन का प्रयोग किया जाएगा, लेकिन भारतीय बाजार में और अन्य विकल्प उपलब्ध कराये जा सकते है।

हमने हाल ही में यह बताया था कि मारुति सुजुकी नये 1.5 लीटर डीजल इंजन तथा नए 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लॉन्च करेगी। नए अर्टिगा GT में इनके प्रयोग किये जाने की उम्मीद है।

सुजुकी अर्टिगा की नई वैरिएंट की तस्वीरें हुई लीक

मारुति सुजुकी अर्टिगा GT की तस्वीरें लीक होने पर ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक रही है। हाल ही में अर्टिगा फेसलिफ्ट के लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री और बढ़ी है। अर्टिगा GT के लॉन्च होने से कंपनी की बिक्री अधिक होने की उम्मीद है। यह नये ग्राहक लुभा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pictures of a new variant of the Suzuki Ertiga have been leaked online. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 12, 2019, 12:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X