मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

मारुति सुजुकी की बिक्री में पिछले महीने फिर से गिरावट दर्ज की गयी है। अब साल के अंत में बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी अपने लोकप्रिय मॉडलों में लाखों रुपयें तक के डिस्काउंट दे रही है।

आइये जानते है मारुति सुजुकी की कारों पर दिसंबर 2019 में मिल रहे डिस्काउंट के बारें में:

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

1. मारुति ब्रेजा

मारुति विटारा ब्रेजा एसयूवी में 50 हजार रुपयें का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपयें का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही 5 साल की वारंटी व 10 हजार रुपयें का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

2. मारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल बीएस-6 वर्जन में दिसंबर में करीब 35 हजार रुपयें कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, साथ ही वाहन एक्सचेंज करने पर 20 हजार रुपयें का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

मारुति स्विफ्ट के डीजल वर्जन में 25 हजार रुपयें का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है तथा एक्सचेंज बोनस के रूप में 20 हजार रुपयें दिए जा रहे है। वहीं पेट्रोल व डीजल दोनों में 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

3. मारुति वैगनआर

मारुति वैगन आर में 20 हजार रुपयें का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही 20 हजार रुपयें का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं 5000 रुपयें का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने यह डिस्काउंट नई बीएस-6 वर्जन में उपलब्ध कराया है।

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

4. मारुति डिजायर

मारुति डिजायर में दिसंबर 2019 में 40 हजार रुपयें का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके साथ ही इसमें 20 हजार रुपयें का एक्सचेंज बोनस भी उपलबध कराया गया है।

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

डिजायर के डीजल वर्जन में 30 हजार रुपयें के कैश डिस्काउंट के साथ 20 हजार रुपयें का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं पेट्रोल व डीजल दोनों में 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Most Read: मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री में आयी 3.2 प्रतिशत की गिरावटMost Read: मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री में आयी 3.2 प्रतिशत की गिरावट

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

5. मारुति ऑल्टो 800

मारुति ऑल्टो में दिसंबर 2019 में 40 हजार रुपयें का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके साथ ही 15 हजार रुपयें का एक्सचेंज बोनस बोनस भी उपलबध कराया गया है। इसके साथ ही 5000 रुपयें का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Most Read: मारुति सुजुकी का प्रोडक्शन 4.3 प्रतिशत बढ़ा, छोटी कारों का उत्पादन ज्यादाMost Read: मारुति सुजुकी का प्रोडक्शन 4.3 प्रतिशत बढ़ा, छोटी कारों का उत्पादन ज्यादा

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

6. मारुति ऑल्टो के10

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 में 30 हजार रुपयें के कैश डिस्काउंट के साथ 15 हजार रुपयें का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं 5000 रुपयें का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

7. मारुति बलेनो

मारुति बलेनो पर 25 हजार रुपयें का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपयें का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। यह दोनों बीएस-6 पेट्रोल व डीजल में दिया जा रहा है। वहीं डीजल वैरिएंट में 5 साल की वारंटी दी जा रही है।

Most Read: मारुति सुजुकी ने वापस मंगवाई सियाज, अर्टिगा व एक्सएल6, 63,493 कार हुए प्रभावितMost Read: मारुति सुजुकी ने वापस मंगवाई सियाज, अर्टिगा व एक्सएल6, 63,493 कार हुए प्रभावित

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

बतातें चले कि यह डिस्काउंट ऑफर दिल्ली, एनसीआर में उपलब्ध डिस्काउंट पर आधारित है। कंपनी अपनी सभी लोकप्रिय कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए यह कदम उठा रही है।

मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी बिक्री में पिछले महीने थोड़ी कमी आयी है लेकिन उत्पादन में बढ़त हुई है। इस वजह से कंपनी अपने बीएस-4 मॉडलपर बड़े डिस्काउंट तथा साल के अंत में बिक्री बेहतर करने के लिए बीएस-6 मॉडल पर भी डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Car Disocunt December 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X