मारुति सुजुकी ने लगातार सातवें महीने उत्पादन में की कटौती, गिरती बिक्री बनी मुसीबत

मारुति सुजुकी की बिक्री लगातार गिरती जा रही है जिस वजह से कंपनी अपना उत्पादन भी कम कर रही है। मारुति सुजुकी ने लगातार सातवें महीने अपने उत्पादन में कटौती की है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

मारुति सुजुकी की बिक्री में अगस्त 2019 में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है जिस वजह से कंपनी ने अगस्त में भी उत्पादन में कटौती की है। कंपनी ने वाहनों के मांग व उत्पादन में सामंजस्य बनाने के लिए ऐसा कर रही है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

मारुति सुजुकी ने अगस्त 2019 में कुल 1,11,370 यूनिट वाहन का उत्पादन किया है जबकि पिछले साल अगस्त में 1,68,725 यूनिट का उत्पादन किया गया था। कंपनी ने पैसेंजर वाहन के उत्पादन में बड़ी कटौती की है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

मारुति ने अगस्त 2019 में 1,10,214 यूनिट का उत्पादन किया है जबकि अगस्त 2018 में 1,66,161 यूनिट का उत्पादन किया गया था। कंपनी ने पैसेंजर वाहन के उत्पादन में 33 प्रतिशत की बड़ी कटौती की है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

कंपनी ने मिनी व कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 34 प्रतिशत की तथा यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में भी 34 प्रतिशत की कटौती की है। वहीं मिड साइज सेडान सेगमेंट का उत्पादन 6149 यूनिट से 2285 यूनिट कर दिया है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

वहीं लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपरकैरी का उत्पादन अगस्त 2019 में घटाकर 1156 यूनिट कर दिया है, यह अगस्त 2018 में 2564 यूनिट थी। मारुति सुजुकी ने जुलाई 2019 में उत्पादन में 25 प्रतिशत की कटौती की थी।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

वाहनों में उत्पादन में कमी के साथ ही कम्पोनेंट उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है तथा हाल ही में खबर आयी थी कि इस उद्योग से जुड़े दस लाख लोगों की नौकरियां जा सकती है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है ऐसे में कंपनी का उत्पादन घटना बहुत ही चिंता का विषय है। यह पिछले सात महीने से जारी है तथा बाजार की स्थिति देखकर लग रहा है कि यह आगे और भी चल सकता है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

उत्पादन से जुड़े क्षेत्र में हजारों लोगों की नौकरियां पहले ही जा चुकी है। मारुति सुजुकी ने ही हाल ही में तीन हजार अस्थायी मजदूरों को बाहर निकाल दिया है तथा इसमें वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

मारुति सुजुकी पिछले सात महीने से दहाई आकड़े में उत्पादन में गिरावट ला रहा है तथा यह माह-दर-माह बढ़ रही है। कंपनी के साथ साथ यह ऑटो जगत के लिए चिंता की बात है, इसे फिर से पटरी पर लाया जाना बहुत जरुरी हो गया है।

मारुति सुजुकी प्रोडक्शन अगस्त उत्पादन कटौती 33 प्रतिशत

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी वाहन के उत्पादन में कमी मांग से सामंजस्य बनाये रखने के लिए कर रही है ताकि भविष्य में गोदामों में नई वाहन ना रखे रहे। उत्पादन को जल्द से जल्द बढ़ाने के लिए बाजार को बेहतर स्थिति में लाना ही होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Production Cut for Seventh Consecutive Month in August. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 3, 2019, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X