मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग के दौरान आयी नजर, सामने आयी यह जानकारियां

मारुति बलेनो कंपनी की एक लोकप्रिय कार है तथा अपने सेगमेंट में बिक्री के मामलें में पहले नंबर पर है। कंपनी इसे जल्द ही कई अन्य वैरिएंट में लाने की तयारी कर रही है तथा इसके स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग बलेनो SHVS जानकारी

अब जर्मन कम्पोनेंट निर्माता कंपनी बॉश द्वारा मारुति बलेनो SHEV (स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) को टेस्ट करते हुए देखा गया है। स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल यानि वह कार जिसके हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में इलेक्ट्रिक मोटर लगा होता है तथा इस मोटर में 48V क्षमता का बैटरी पैक लगा होता है।

मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग बलेनो SHVS जानकारी

खबर है कि मारुति बलेनो SHVS को कई ड्राइविंग मोड में उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसमें फूल-इलेक्ट्रिक, इंजन असिस्ट, कोस्टिंग व ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन शामिल है। हालांकि इस खबर की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग बलेनो SHVS जानकारी

माना जा रहा है कि बॉश सिर्फ हाइब्रिड इंजन को बलेनो में टेस्ट कर रहा हो। बॉश पहले भी भारत में अपने कम्पोनेंट टेस्ट कर चुका है लेकिन उन्हें लॉन्च नहीं किया है। हालांकि मारुति को हाइब्रिड कारों को टेस्ट करते हुए देखा गया है तथा उनमें बॉश के ही कम्पोनेंट लगाए गए थे।

मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग बलेनो SHVS जानकारी

मारुति सुजुकी ने कुछ महीनों पहले डीजल कार बंद करने का फैसला किया था और इसलिए जो हाइब्रिड कार टेस्ट किये जा रहे है वह डीजल वर्जन की जगह लेंगे। मारुति की तरह कई कंपनियां डीजल बंद करने की घोषणा कर हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे है।

मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग बलेनो SHVS जानकारी

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

मारुति कुछ समय से टोयोटा व डेंसो के साथ मिलकर अपने वाहनों के लिए हाइब्रिड इंजन बना रहे थे। कंपनी ने साझेदारी से पहले वाहन के रूप में बलेनो SHVS का निर्माण किया है।

मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग बलेनो SHVS जानकारी

मारुति बलेनो SHVS में 1.2 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 90 बीएचपी का पॉवर व 119 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह वाहन पेट्रोल में 23.87 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है लेकिन बलेनो 48V पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज और बेहतर हो सकता है।

मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग बलेनो SHVS जानकारी

मारुति सुजुकी जल्द से जल्द हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रही है तथा इन वाहनों को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक वाहन लाने की योजना बना रही है लेकिन उससे पहले हाइब्रिड वाहन लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी बलेनो हाइब्रिड टेस्टिंग बलेनो SHVS जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

उम्मीद की जा सकती है कि मारुति बलेनो को बॉश के कम्पोनेंट के साथ उतारा जाए, यह इन कारों को और बेहतर बनाने का काम करेंगे। इससे ग्राहकों को मारुति की कार में भी बेहतर कम्पोनेंट उपलब्ध होंगे।

Image Source: TeamBHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Baleno 48V Spied On While Testing. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 30, 2019, 11:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X