मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

भारत की प्रसिद्ध ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बड़ी घोषणा की है। मारुति सुजुकी के द्वारा 7 और 9 सितंबर से गुरुग्राम और मानेसर यूनिट में 2 दिन का बंद की घोषणा की गई है।

मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

आपको बता दें कि मारुति द्वारा की गई इस घोषणा को मंदी से जोड़ कर देखा जा रहा है। हाल ही में आई अगस्त 2019 की सेल रिपोर्ट में मारुति सुजुकी ने 33.99 प्रतिशत की कमी का ऐलान किया था।

मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

मारुति की बिक्री में यह गिरावट का सांतवा महीना था। इस वजह से देश के सबसे बड़े कार निर्माता ने अपनी उत्पादन में कमी की है। इस बारे में बात करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया ( एमएसआई) ने सोमवार को बीएसई को फाइलिंग के दौरान बताया कि कंपनी ने अगस्त महीने में 1,68,325 यूनिट का उत्पादन किया है।

मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

वहीं पिछले साल मारुति सुजुकी ने 1,68,725 यूनिट का उत्पादन किया था। कंपनी द्वारा अगस्त महीने में यात्री वाहनों का उत्पादन 1,10,214 यूनिट रहा है, जो अगस्त 2018 में 1,66,161 यूनिट थी, जिसमें 33.67 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

मारुति सुजुकी द्वारा उत्पादित ऑल्टो, न्यू वैगनआर, इग्निस, स्विफट, बलेनो और डिजायर सहित मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों का उत्पादन पिछले साल अगस्त में 1,22,824 यूनिट के मुकाबले 80,909 यूनिट रहा है, जो 34.1 फीसदी कम था।

मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

वहीं उपयोगिता वाहनों जैसे विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस का उत्पादन एक वर्ष पहले के 23,176 यूनिट की तुलना में 34.85 प्रतिशत घटकर 15,099 यूनिट रह गई है।

मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

लेकिन इन सबके बीच मारुति सुजुकी की मिड साइज सेडान सियाज ने अगस्त में पिछले साल के इसी महीने में 6,149 यूनिट से घटकर 2,285 यूनिटा का उत्पादन किया था।

मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

मारुति सुजुकी द्वारा दी गई जानकारी में यह भी बतलाया गया है कि हल्ते वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी अगस्त 2018 में 2,564 यूनिट से पिछले महीने 1,156 यूनिट हो गया था।

मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मनेसर प्लांट को दो दिन तक रखेगी बंद, लगातार गिरती बिक्री को बताई वजह

वहीं जुलाई में ऑटोमेकर ने अपने उत्पादन में 25.15 प्रतिशत की कटौती कर 1,33,625 यूनिट की कटौती की थी। अगस्त 2018 में 1,58,189 इकाइयों की तुलना में रविवार को कंपनी ने कुल बिक्री में 336 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जो 1,06,413 इकाइयों की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki to Shut Down Gurugram and Manesar Plant for 2 Days. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X