मारुति ऑल्टो सहित इन कारों को फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

भारत में वाहनों के अंदर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अब आम बात हो गई है। यह सुविधा कार में केवल मिड-टॉप वैरिएंट पर ही दी जाती है। वही इस सेगमेंट के वाहन नहीं होने पर इस सुविधा को अलग से इंस्टॉल करवाना पड़ता है।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

मारुति सुजुकी की ऐसी बहुत सारी कार है, जिनमें स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है। वही टॉप वैरिएंट के वाहनों में यह सुविधा उपलब्ध रहती है। मारुति सुजुकी अपने सभी टॉप वैरिएंट की कारों में नेविगेशन, जीपीएस इत्यादि सुविधाओं को उपलब्ध कराता है।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

हालांकि कंपनी के लोअर सेगमेंट के वाहनों में भी यह सुविधा को उपलब्ध कराना चाहिए। इस तरह की मांग बहुत लंबे समय से ग्राहकों द्वारा की जा रही थी। कंपनी ने अपने ग्राहकों की इस मांग को अब पूरा करने का निश्चय भी कर लिया है।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

मारुति सुजुकी जल्द ही अपने एंट्री लेवल वाहनों में भी इन सुविधाओं को शामिल करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने स्मार्टप्ले डॉक पेश किया है। आपको बता दें कि स्मार्टप्ले डॉक एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसे गूगल प्लेस्टोर या एप्पल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

यह स्मार्टफोन को इन कार इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में उपयोग करने की अनुमति देता है। साथ ही वाहन मालिकों को नेविगेशन, संगीत आदि सुविधाओं को भी डैशबोर्ड पर इस्तेमाल करने अनुमति देता है।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

स्मार्टफोन डॉक ऐप तुरंत फोन को टच स्क्रीन में बदल देता है। साथ ही मध्य में स्थित डैशबोर्ड को ब्लूटूथ के माध्यम से उपयोग की अनुमति देता है। यह सिस्टम स्मार्टफोन, वाहन और क्लाउड आधारित सेवाओं को ड्राइवर से जोड़ता है। यह ऑडियो को AM, FM, USB, Aux, BT, iPod जैसे स्रोतों से संचालित होता है।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

इंफोटेनमेंट के साथ ही इसमें वॉयस रिकग्निशन, कार परफॉर्मेंस जैसे स्पोर्ट्स फीचर्स और एडवांस व्हीकल अलर्ट के साथ सेफ्टी सुनिश्चित करता है। स्मार्टप्ले डॉक एसएमएस और व्हाट्सएप को भी पढ़ता है और टेम्पलेट उत्तर भेज सकता हैं।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

वहीं इन सुविधाओं में फ्यूल से संबधित जानकारी, ड्राइविंग रेंज, डोर अजर अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल है। वहीं गूगल मैप से निकटम फ्यूल स्टेशन और पार्किंग स्थल की भी जानकारी और दिशा को यह बतलाता है।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

इस स्मार्ट प्ले ऐप को नए वैगन आर में स्मार्ट प्ले स्टूडियो 2.0 सिस्टम के रूप में लगाया गया है। साथ ही यह उन मारुति सुजुकी वाहनों के लिए भा उपयोग किया जाता है, जिनमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध नहीं है।

मारुति ऑल्टो सहित इन कारों की फ्री में मिला यह खास फीचर, जाने कैसे करे अपडेट

हालांकि मारुति का यह ऐप उन सभी सुविधाओं को प्रदान करता है, जो सुजुकी एप्पल कार प्ले या एंड्रयॉड ऑटो में उपलब्ध होते है। वहीं भारतीय ऑटो निर्माता महिंद्रा ने भी महिंद्रा ब्लू सेंस नाम से एक समान एप्लिकेशन लॉन्च किया था। लेकिन स्मार्टप्ले स्टूडियो डॉक पुराने जीन के साथ-साथ मारुति ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर और डब्लूआरआर के एंट्री मॉडल के साथ एंट्री लेवल कारों के लिए एक कदम आगे और शानदार ऐप है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Alto, WagonR, Brezza base variants get SmartPlay features for free. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X