2019 मारुति ऑल्टो या रेनॉल्ट क्विड, जानिये कौन सी कार है बेहतर

मारुति सुजुकी ने हाल ही में 2019 ऑल्टो को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इसमें ABS, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। वैसे तो मारुति ऑल्टो बिक्री के मामलें में सबसे अव्वल रही है लेकिन भारतीय बाजार में इसे रेनॉल्ट क्विड से कड़ी टक्कर मिलती है।

2019 मारुति ऑल्टो या रेनॉल्ट क्विड, जानिये कीमत, फीचर्स, माइलेज तथा इंजन के बारें में

आइये जानते है इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज तथा इंजन के बारें में

कीमत - 2019 मारुति ऑल्टो की कीमत 2,93,688 रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है तथा अधिकतम 3,71,708 रुपयें (एक्स शोरूम) तक जाती है।वही रेनॉल्ट क्विड की कीमत 2,71,500 रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 4,66,500 रुपयें (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

2019 मारुति ऑल्टो या रेनॉल्ट क्विड, जानिये कीमत, फीचर्स, माइलेज तथा इंजन के बारें में

फीचर्स - 2019 मारुति ऑल्टो में ABS, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ इंटीरियर को डुअल टोन थीम पर रखा गया है। रेनॉल्ट क्विड में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ABS, एयरबैग जैसे नए फीचर्स दिए गए है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

2019 मारुति ऑल्टो या रेनॉल्ट क्विड, जानिये कीमत, फीचर्स, माइलेज तथा इंजन के बारें में

माइलेज - मारुति सुजुकी दावा कर रही है कि कंपनी की यह एंट्री लेवल हैचबैक 22.05 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करेगी। ARAI के अनुसार रेनॉल्ट क्विड का स्टैंडर्ड वैरिएंट 25.17 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

2019 मारुति ऑल्टो या रेनॉल्ट क्विड, जानिये कीमत, फीचर्स, माइलेज तथा इंजन के बारें में

इंजन - 2019 नई मारुति ऑल्टो में BS-VI अनुसरित 796cc थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 48 बीएचपी का पॉवर व 69 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

2019 मारुति ऑल्टो या रेनॉल्ट क्विड, जानिये कीमत, फीचर्स, माइलेज तथा इंजन के बारें में

रेनॉल्ट क्विड अभी 2 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। पहला 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन व दूसरा 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है। दोनों इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। क्विड 1.0 लीटर इंजन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ भी उपलब्ध है।

Most Read: पढ़िए शानदार मॉडिफाई कारों के बारें में

2019 मारुति ऑल्टो या रेनॉल्ट क्विड, जानिये कीमत, फीचर्स, माइलेज तथा इंजन के बारें में

मारुति ऑल्टो पिछले वित्तीय वर्ष की भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार है तथ आगामी महीनों में इसका नया वर्जन भी लाया जा सकता है। रेनॉल्ट ने हाल ही में शंघाई मोटर शो में पेश किया गया है, हालांकि भारत में इसके लॉन्च के बारें में अभी कोई खबर नहीं आयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Maruti Suzuki Alto vs Renault Kwid, Price, Mileage, Featurs and Engine. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X