मारुति सुजुकी ने 19 साल में बेचीं ऑल्टो की 38 लाख यूनिट, देश की है सबसे चहेती कार

मारुति सुजुकी की ऑल्टो सबसे देश की सबसे पसंदीदा कार अब भी है तथा पिछले कई सालों से रही है। मारुति ऑल्टो की पिछले 19 सालों में 38 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

मारुति सुजुकी ने हाल ही यह जानकारी साझा की है जिसमें बताया गया है कि ऑल्टो की 38 लाख यूनिट देश भर में पिछले 19 साल में बेचीं गयी है। कंपनी ने इस मॉडल को भारतीय बाजार में वर्ष 2000 में उतारा था।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

मारुति ऑल्टो को सबसे पहले वर्ष 2000 में मारुति 800 के नाम से लाया गया था लेकिन 800 के पुराने नाम को बदलकर ऑल्टो नाम से इसे 2008 में फिर से लॉन्च किया गया था तथा यह फिर से लोकप्रिय हो गयी है।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

ऑल्टो के लॉन्च होने के बाद के सिर्फ 8 सालों में कंपनी ने इसके 10 लाख यूनिट की बिक्री की है। इसके दो साल बाद यानि 2010 को ही कंपनी ने ऑल्टो के10 को बाजार में उतारा था।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गयी और वर्ष 2012 में इस मॉडल ने 20 लाख यूनिट की बिक्री पूरी कर ली। इसके बाद मारुति ऑल्टो सेफ्टी के टेस्ट में पूरी तरह से असफल हो गयी और बिक्री में थोड़ी सी रुकावट आ गयी।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

जिस वजह से 30 लाख यूनिट बिक्री का आकड़ा पहुंचने में और चार वर्ष का समय लगा गया, ऑल्टो ने यह आकड़ा वर्ष 2016 में पूरा किया। इसके बाद 2016 में कंपनी ने ऑल्टो का नया मॉडल बाजार में लॉन्च किया।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

मारूति ऑल्टो में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हाल ही में इसे अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स जैसे ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर तथा सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ लाया गया है। इससे पहले यह कार बेहद असुरक्षित मानी जाती रही है।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

इसके बाद कुछ महीने पहले ही कंपनी ने मारुति ऑल्टो को बीएस-6 अनुसरित इंजन के साथ उतारा है। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि करीब 54 प्रतिशत ऑल्टो खरीदने वाले लोग पहली बार कार खरीदने वालों में से है।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

मारुति ऑल्टो कंपनी की एक एंट्री लेवल कार है जो अपनी कम कीमत की वजह से देश भर की पहली बार कार खरीदने वाले लोगो के बीच लोकप्रिय है। इसकी माइलेज, खर्च आदि भी इसे लोगों की पसंद बनाती है।

मारुति ऑल्टो 19 साल में 38 लाख यूनिट बिक्री देश की सबसे चहेती कार

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति ऑल्टो देश की सबसे लोकप्रिय मॉडल में से एक है लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी बिक्री में कमी आती जा रही है। इसका कारण लोगों की अन्य फीचर्स को लेकर जागरूकता व सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Sells 38 Lakh Units Of The Alto In 19 Years. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X