मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत व माइलेज की जानकारी

मारुति एस-प्रेसो को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मारुति एस-प्रेसो को चार वैरिएंट में लाया गया है जिसे फीचर्स व गियरबॉक्स के आधार पर कुल छह वैरिएंट में बांट दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

मारुति एस-प्रेसो को 3.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है तथा इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.91 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इसके सभी वैरिएंट में एक ही इंजन विकल्प दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

यह बीएस-6 अनुसरित 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है तथा टॉप मॉडल में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। आइये जानते है मारुति एस-प्रेसो के सभी वैरिएंट के फीचर्स व कीमत के बारें में:

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

मारुति एस-प्रेसो स्टैंडर्ड - कीमत 3.69 लाख रुपयें

• एयरबैग केवल ड्राइवर पर

• 13 इंच के स्टील के पहिये

• एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

• स्पीड अलर्ट सिस्टम

• रियर पार्किंग सेंसर

• डिजिटल स्पीडोमीटर

• व्हीकल इम्मोबिलाइजर

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

मारुति एस-प्रेसो एलएक्सआई - कीमत 4.05 लाख रुपयें

स्टैंडर्ड वैरिएंट के फीचर्स के साथ यह अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए है

• एयर कंडीशनर

• पॉवर स्टीयरिंग

• सन वाइजर

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

मारुति एस-प्रेसो वीएक्सआई - कीमत 4.25 - 4.68 लाख रुपयें

एलएक्सआई वैरिएंट के फीचर्स के साथ यह अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए है

• की-लेस एंट्री

• सेंट्रल लॉकिंग

• स्पीड सेंसिंग डोर लॉक

• गियर शिफ्ट इंडिकेटर (सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ)

• गियर पोजीशन इंडिकेटर (सिर्फ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के)

• फ्रंट पॉवर विंडो

• मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ

• 14 इंच के स्टील पहियों के लिए व्हील कवर

• 12 वॉल्ट का चार्जिंग सॉकेट

• बॉडी के रंग के बंपर

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

मारुति एस-प्रेसो वीएक्सआई+ - कीमत 4.48 - 4.91 लाख रुपयें

वीएक्सआई+ इसक टॉप मॉडल है तथा इसमें सभी फीचर्स व उपकरण लगाये गए है। एक्सआई वैरिएंट के फीचर्स के साथ यह अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए है

• 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉइस कमांड फीचर के साथ

• फ्रंट पैसेंजर एयर बैग

• फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंसनर

• स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन

• पार्किंग ब्रेक वार्निंग

• बॉडी के रंग के मिरर व डोर हैंडल

• एप्पल कारप्ले तथा एंड्राइड ऑटो की सुविधा

• पिछले हिस्से में पार्सल ट्रे की सुविधा

• अंदर से ही विंग मिरर की जगह बदलने की सुविधा

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

मारुति एस-प्रेसो को कुल 6 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जिसमें सॉलिड सीजल ऑरेंज, पर्ली स्टारी ब्लू, सुपीरियर वाइट, सॉलिड फायर रेड, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे तथा मेटैलिक सिल्की सिल्वर शामिल है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

मारुति सुजुकी का दावा है कि एस-प्रेसो स्टैंडर्ड व एलएक्सआई वैरिएंट में 21.4 किमी/लीटर, वीएक्सआई मैन्युअल व वीएक्सआई+ मैन्युअल में 21.7 किमी/लीटर तथा वीएक्सआई एजीएस व वीएक्सआई+ एजीएस में भी 21.7 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति एस-प्रेसो को वाजिब दाम पर उतारा गया है तथा इसके टॉप मॉडल की कीमत भी 5 लाख रुपयें से कम है। यह पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है तथा मारुति सुजुकी की बिक्री को बढ़ा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki S-Presso price, variants explained. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X