मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की बुकिंग 25 सिंतबर से होगी शुरू, जानिये क्यों है खास

मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही अपनी नई कार एस-प्रेसो को उतारने वाला है। मारुति एस-प्रेसो को भारतीय बाजार में 30 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। लेकिन इससे पहले ही इसकी बुकिंग शुरू की जाने की खबर है।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

सूत्रों के अनुसार मारुति एस-प्रेसो की बुकिंग भारत में 25 सितंबर से शुरु होने वाली है। लेकिन इससे पहले भी कई डीलर्स द्वारा बुकिंग लेनी शुरू हो चुकी है, यानि आधिकारिक रूप से बुकिंग शुरू होने पर पहले से बुकिंग की पुषिट कर चुके ग्राहकों को तरजीह दी जायेगी।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

मारुति एस-प्रेसो भारतीय बाजार में कंपनी की लेटेस्ट मॉडल होने वाली है। एस-प्रेसो कंपनी की 'फ्यूचर एस' कांसेप्ट पर आधारित वाहन है जिसे 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

कंपनी इसे अपने लाइनअप में ऑल्टो के10 के ऊपर रखने वाली है। मारुति एस-प्रेसो को एसयूवी जैसा डिजाइन दिया गया है जैसा कि इसके मुख्य प्रतिस्पर्धी रेनॉल्ट क्विड को दिया गया है। इसे कई बार टेस्टिंग करते भी देखा जा चुका है।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

मारुति एस-प्रेसो ब्रांड की हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर आधारित है, इसका प्रयोग इग्निस, वैगनआर, स्विफ्ट जैसे कई मॉडल में किया गया है। यह बहुत ही हल्का व मजबूत होता है। माना जा रहा है कि इस कार का वजन 726 किलोग्राम होगा।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3566mm, चौड़ाई 1520mm तथा ऊंचाई 1564mm रखी जायेगी। इसका व्हीलबेस 42mm का होगा, जो कि क्विड से थोड़ा छोटा है। यह कार क्विड से 42mm लंबा, 59mm चौड़ा तथा 86mm छोटा है।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

कंपनी मारुति एस-प्रेसो को चार वैरिएंट स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई तथा वीएक्सआई+ में उतारने वाली है। इस मॉडल के चारों वैरिएंट में एक ही इंजन लगाया जाएगा। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, जिसका प्रयोग ऑल्टो के10 में किया गया है।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

यह इंजन 68 बीएचपी का पॉवर व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाएगा, इसके साथ ही इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

मारुति सुजुकी इस इंजन को बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार उतारने वाली है। भारत में मारुति एस-प्रेसो की शुरूआती कीमत 3 से 3.5 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) हो सकती है।

मारुति एस-प्रेसो बुकिंग 25 सिंतबर शुरू प्राइस लॉन्च जल्द

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी अपनी नई मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कई मारुति डीलर्स ने आधिकारिक बुकिंग शुरू होने से पहले ही इसको खरीदने में रूचि रखने वाले ग्राहकों से बुकिंग लेनी शुरु कर दी है। उम्मीद है कि यह मॉडल मारुति सुजुकी की गिरती बिक्री को बेहतर करने का काम करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki S-Presso Bookings To Start From 25th September. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 20, 2019, 12:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X