मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मारुति एस-प्रेसो को भारतीय बाजार में 3.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर आया गया है तथा इसक टॉप मॉडल की की कीमत 4.91 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो को चार वैरिएंट के साथ लाया गया है तथा मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के आधार पर इसे कुल छह वैरिएंट में बांटा गया है। मारुति एस-प्रेसो के सभी वैरिएंट की कीमत, फीचर्स व माइलेज के बारें में जाननें के लिए अधिक पढ़े

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो का इंजन व पॉवर

मारुति एस-प्रेसो को सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह एक 998 सीसी पेट्रोल इंजन है जो 68 बीएचपी का पॉवर व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है तथा ऊंचे वैरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। इस 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में ब्रांड का एजीएस ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन

मारुति सुजुकी ने अभी एस-प्रेसो के टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि, प्रतिस्पर्धी से तुलना करने पर व ऑल्टो के10 के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए, हमारा अनुमान है कि मारुति एस-प्रेसो की टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा के आसपास होगी।

एक्सिलरेशन की बात करें तो मारुति एस-प्रेसो 0 - 60 किमी/घंटा की स्पीड 8 सेकंड में प्राप्त करने का सक्षम होना चाहिए।

नोट: मारुति एस-प्रेसो का यह टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन वर्तमान में पूर्ण सर्प से सिर्फ अनुमानित है। मारुति सुजुकी द्वारा इसका खुलासा किये जाने पर हम इसकी घोषणा कर देंगे।

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो का माइलेज व फ्यूल टैंक क्षमता

मारुति एस-प्रेसो के फ्यूल टैंक की क्षमता 27 लीटर है। कंपनी का दावा है कि मारुति एस-प्रेसो का पेट्रोल-मैन्युअल वैरिएंट एआरएआई (ARAI) सर्टिफाइड 21.4 किमी/लीटर का माइलेज देती है। वहीं पेट्रोल-ऑटोमेटिक इंजन एआरएआई (ARAI) सर्टिफाइड 21.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो सीटिंग क्षमता व बूट स्पेस

मारुति एस-प्रेसो एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे दो (ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर) तथा पिछली सीट पर तीन लोगों की जगह दी गयी है। आकार को ध्यान में रखते हुए इसमें 4 पैसेंजर आरामदायक रूप से बैठ सकते है। मारुति एस-प्रेसो का बूट स्पेस 177 लीटर का दिया गया है, जो कि ऑल्टो के10 के समान है।

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो का आकार व टर्निंग रेडियस

मारुति एस-प्रेसो कम्पनी की भारत में पहली मिनी-एसयूवी है। मारुति एस-प्रेसो का आकार कॉम्पैक्ट रखा गया है तथा यह इसके एंट्री लेवल हैचबैक के समान है।

• लंबाई - 3656 एमएम

• चौड़ाई - 1520 एमएम

• ऊंचाई - 1564 एमएम

• व्हीलबेस - 2830 एमएम

मारुति एस-प्रेसो का टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.5 मीटर है जो कि भारत के किसी भी कार में सबसे कम है।

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो ग्राऊंड क्लियरेंस व टायर साइज

मारुति एस-प्रेसो का ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम का दिया गया है जो कि भारत में उपलब्ध अन्य एसयूवी जितना है। मारुति एस-प्रेसो में 13 इंच के पहिये स्टैंडर्ड रूप से उपयोग किये जाते है, ऊंचे वैरिएंट में 14 इंच के पहिये लगाए गए है।

मारुति एस-प्रेसो के स्टैंडर्ड व एलएक्सआई के चारों पहियों पर 145/80 आर13 के टायर लगाए गए है।वहीं वीएक्सआई तथा वीएक्सआई+ वैरिएंट में चारों पहियों पर 165/70 आर14 के पहिये लगाए गए है।

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

मारुति एस-प्रेसो रंग विकल्प

मारुति एस-प्रेसो को 6 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सॉलिड सीजल ऑरेंज, पर्ली स्टारी ब्लू, सुपीरियर वाइट, सॉलिड फायर रेड, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे तथा मेटैलिक सिल्की सिल्वर शामिल है।

मारुति एस-प्रेसो: माइलेज, टॉप स्पीड, ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे जरुरी जानकारियां

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति एस-प्रेसो देश की पहली मिनी-एसयूवी है तथा इसे ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है। मारुति एस-प्रेसो के एसयूवी आकार की वजह से यह कई नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki S-Presso: Top Things To Know About The Latest Mini-SUV In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X